फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में तीन बड़ी एजेंसियों की जांच जारी है. प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और अब नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) इस केस से जुड़े हर एंगल को खंगाल रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को मुंबई में काफी हलचल देखने को मिली. क्योंकि सीबीआई की एक टीम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है तो दूसरी टीम उनके भाई शोविक को अपने सवालों में घेर रही है. इसके अलावा NCB की टीम भी बड़े पैमाने पर अपनी जांच को शुरू कर रही है.
एनसीबी किस आधार पर जांच शुरू करने जा रही है?
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बीते दिनों ड्रग्स का एंगल सामने आया, जिसके बाद NCB ने मामला दर्ज किया. एनसीबी की एक टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गई है और वहां जांच की शुरुआत करेगी. लेकिन एनसीबी के सूत्रों ने दावा किया है कि ये जांच सिर्फ रिया चक्रवर्ती को लेकर नहीं होगी, बल्कि बॉलीवुड में किस तरह ड्रग्स का कार्टल फैल रहा है उसको खंगाला जाएगा.
एनसीबी और सीबीआई इन मसलों पर आगे बढ़ रही है.
1. ड्रग्स एंगल की जांच अलग होगी, रिया के खिलाफ केस दर्ज हुआ है लेकिन ये सिर्फ उन तक सीमित नहीं होगा.
2. इस केस के जरिए बॉलीवुड और ड्रग्स कार्टेल के बीच के कनेक्शन को खंगाला जाएगा. और किस तरह मुंबई में ये पूरा नेटवर्क काम कर रहा है उसे देखा जाएगा.
3. ड्रग्स डीलर की पहचान के साथ-साथ उस कार्टेल को भी पकड़ा जाएगा, जो आर्थिक राजधानी में अपनी पैठ जमाए हुए है.
4. जो ड्रग्स बैन हैं वो इतनी आसानी से कैसे मुंबई के सेलेब्स और अन्य लोगों को मिल रहे हैं, इस पर भी जांच होगी.
5. रिया चक्रवर्ती और अन्य केस से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा. जिसमें ड्रग्स के कनेक्शन, वाट्सएप चैट और संदिग्ध ड्रग्स के बारे में सवाल होंगे.
6. मुंबई से इतर NCB की टीम गोवा में गौरव आर्या की तलाश में जुटी है. गौरव आर्या की लोकेशन गोवा हो सकती है, जो कि होटल चलाता है. NCB की टीम रिया, रिया के भाई और अन्य के अलावा गौरव आर्या से भी सवाल दागेगी.
7. इतना ही नहीं, इस एंगल में गोवा-मुंबई में होने वाली रेव पार्टी, उनमें जाने वाले लोगों की लिस्ट इकट्ठा की जाएगी. साथ ही ईडी की ओर से जो भी डॉक्यूमेंट्स दिए गए हैं उनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.
8. इसके अलावा सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब कर सकती है.
9. ED की जांच में ये सामने आया था कि सैमुअल के जरिए रिया को सुशांत के डेबिट कार्ड के पिन मिले थे.
10. सुशांत के पैसों का इस्तेमाल किसलिए किया जा रहा था, जया शाह के साथ ड्रग्स को लेकर हुई बात पर भी सवाल दागे जाएंगे.
11. सीबीआई की टीम अपनी पूछताछ में रिया से सुशांत के साथ संबंध, परिवार के साथ संबंध, मानसिक बीमारी, प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवालों को दागेगी.
सुशांत मामले में पिछले एक हफ्ते से सीबीआई की टीम अलग-अलग लोगों से पूछताछ कर रही है. सुशांत के घर में काम करने वाले लोगों के अलावा उनके साथ काम करने वाले लोगों तक से सवाल पूछे गए हैं. अब शुक्रवार को सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को DRDO ऑफिस लाया गया, जहां उनसे सवाल हो रहे हैं.
इससे पहले गुरुवार से ही रिया के भाई शोविक से पूछताछ जारी है और शुक्रवार को भी चल रही है. ईडी इन सभी लोगों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है. ऐसे में जो भी इनपुट ED के हाथों लगा है उनको दोनों एजेंसियों को सौंपा गया है जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.