scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस: पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचीं रिया, 10 घंटे चली सीबीआई की पूछताछ

aajtak.in | नई दिल्ली | 28 अगस्त 2020, 11:19 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 8वां दिन है. जांच के 8वें दिन सीबीआई ने इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया गया. अब रिया से पूछताछ खत्म हो गई है. रिया चक्रवर्ती CBI के DRDO ऑफिस से निकल चुकी हैं. रिया से ये पूछताछ करीब 10 घंटे चली. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 14 घंटे पूछताछ की थी. गुरुवार को ही रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से ईडी ने भी पूछताछ की थी.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती

हाइलाइट्स

  • सुशांत केस में सीबीआई जांच का 8वां दिन आज
  • रिया ने आज तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में किए बड़े खुलासे
  • सुशांत केस में NCB, ED और सीबीआई तीनों की जांच तेज
  • सुशांत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दर्ज किया केस
9:42 PM (5 वर्ष पहले)

सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंची रिया चक्रवर्ती

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सीबीआई की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती सीधे सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंच गई हैं. रिया के साथ उनके भाई शौविक भी वहां मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि रिया पुलिस स्टेशन प्रोटेक्शन की मांग के लिए गई हैं. रिया चाहती हैं कि उनके परिवार की रक्षा की जाए. वे इस समय स्टेशन में पुलिस से यही अपील कर रही हैं. गुरुवार को भी मुंबई पुलिस रिया के घर पहुंची थी.

9:16 PM (5 वर्ष पहले)

रिया चक्रवर्ती से फिर पूछताछ करेगी CBI

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने दस घंटे लंबी पूछताछ की है. अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस को सीबीआई एक बार फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है. बताया जा रहा है कि अभी भी सीबीआई रिया के हर जवाब से संतुष्ट नहीं है, वहीं रिया, सिद्धार्थ पिठानी और नीरज के कुछ बयानों में विरोधाभास पाया गया है. ऐसे में उन से दोबारा पूछताछ की जाएगी. 

7:52 PM (5 वर्ष पहले)

DRDO ऑफिस से निकलीं रिया

Posted by :- pallavi

CBI के DRDO ऑफिस से रिया चक्रवर्ती निकल चुकी हैं. आज सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिया को DRDO गेस्ट हाउस में बुलाया गया था. ये पूछताछ लगभग 10 घंटे चली. सीबीआई, सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच कर रही है. इसे लेकर रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगे हैं, जिनके चलते रिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. 

3:26 PM (5 वर्ष पहले)

ED ने गौरव आर्या को भेजा समन

Posted by :- Hansa Koranga

ED ने गौरव आर्या को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. आर्या को 31 अगस्त सुबह 11 बजे तक ईडी ऑफिस में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. बता दें, रिया चक्रवर्ती के साथ गौरव की व्हाट्स एप चैट वायरल हुई थी. दोनों के बीच ड्रग्स को लेकर बातें हुई थीं. तभी से गौरव ईडी की रडार पर है.
 

Advertisement
3:21 PM (5 वर्ष पहले)

ईडी को जया साहा ने दिया बयान

Posted by :- pallavi

क्वान टैलेंट मैनेजमेंट की टैलेंट मैनेजर जया साहा ने ईडी को अपने बयान में कहा कि उन्होंने कभी भी CBD ऑयल जैसा कुछ किसी को सप्लाई नहीं किया है. जया साहा वही हैं, जिनसे बातचीत की व्हाट्सएप चैट रिया चक्रवर्ती के फोन से मिली है. इस चैट में दोनों कैनाबिस (गांजा) मिले ऑयल एक्सट्रेक्ट के बारे में बात कर रही थीं, जिसे चाय या कॉफी में मिलाकर पीने की बात की गई थी. 

जया के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया था और बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने CBD ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने की नसीहत उन्हें दी थी, जिससे एक्टर को रिलैक्स महसूस हो सके. 

1:26 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत केस में NCB की जांच शुरू

Posted by :- Hansa Koranga

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सुशांत केस में शुरुआती जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि अभी हमें जांच करने का समय दें. एनसीबी सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रही है. कभी भी NCB की तरफ से रिया को समन भेजा जा सकता है.

12:59 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत के पिता से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

Posted by :- Hansa Koranga

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने फरीदाबाद में सुशांत सिंह राजूपत के पिता केके सिंह से मुलाकात की. सुशांत की बहन रानी भी इस मुलाकात के दौरान वहां मौजूद थीं. मीडिया से बातचीत में अठावले ने कहा- सुशांत की मौत पर सवाल खड़ा है, इसलिए सीबीआई को जांच दी है. परिवार ने सीबीआई की जांच पर संतुष्टि जताई है.अठावले ने परिवार को भरोसा दिलाया कि सीबीआई जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. 

12:55 PM (5 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस से निकले सिद्धार्थ पिठानी

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से आज भी सीबीआई ने पूछताछ की. हालांकि अब वे DRDO गेस्ट हाउस से बाहर निकल गए हैं. सीबीआई के अधिकारी उन्हें कहीं बाहर लेकर गए हैं. सिद्धार्थ पिठानी से एजेंसी पिछले कई दिनों से सवाल-जवाब कर रही थी. उनसे कई कई घंटों तक पूछताछ हुई. सिद्धार्थ पिठानी सुशांत की मौत वाले दिन घर पर मौजूद थे.

12:48 PM (5 वर्ष पहले)

AIIMS की टीम करेगी सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से बात

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम करने वालों डॉक्टर्स से बात करेगी एम्स की टीम. सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम को लेकर मुंबई के डॉक्टरों से एम्स की टीम पूछताछ करेगी. बता दें, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चीजें नहीं लिखी गई हैं जिसपर काफी विवाद भी हुआ है.

Advertisement
12:38 PM (5 वर्ष पहले)

रिया को होगा CBI के 40 सवालों से सामना

Posted by :- Hansa Koranga

सीबीआई रिया से कई पहलुओं पर सवाल करेगी. इनमें ड्रग्स कनेक्शन, पैसों के लेन-देन, सुशांत को ड्रग्स देने, सुशांत संग रिलेशन, यूरोप टूर, सुशांत की फैमिली संग रिलेशन, सुशांत के डिप्रेशन, 8 जून की मिस्ट्री, सुशांत संग ब्रेकअप, सुशांत संग फिल्म, सुशांत की मौत जैसे कई एंगल पर सवाल शामिल हैं.

11:33 AM (5 वर्ष पहले)

रिया पर भड़के सुशांत के चचेरे भाई

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबूल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा- रिया ने सुशांत को हाईजैक कर रखा था, उसका सुशांत को समाप्त करने इरादा था. अब वो टीवी पर हंस कर इंटरव्यू दे रही है. तुरंत रिया पर कार्रवाई पर हो. हमें सभी जांच एंजेंसियों पर भरोसा है.

11:22 AM (5 वर्ष पहले)

रिया-शोविक को आज NCB का समन संभव

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब NCB की जांच तेज हो गई है. रिया और उनके भाई शोविक को आज एनसीबी समन भेज सकता है. रिया का ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है. इसी की जांच पर अब एनसीबी करेगा. रिया की कई चैट पब्लिक में वायरल हुई हैं. जिससे रिया के ड्रग पैडलर्स संग कनेक्शन की बात सामने आई.

 

11:18 AM (5 वर्ष पहले)

3 टीमें कर रहीं सुशांत केस में पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

आज सीबीआई की तीन टीम पूछताछ कर रही है. पहली टीम- नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है. दूसरी टीम में CBI SIT की एसपी रिया से पूछताछ कर रही हैं. तीसरी टीम रिया के भाई शोविक से पूछताछ कर रही है. बाकी गवाहों संग रिया को आमने सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ.
 

11:05 AM (5 वर्ष पहले)

सीबीआई की टीम ने सुना रिया का इंटरव्यू

Posted by :- Hansa Koranga

गुरुवार को रिया चक्रवर्ती ने आज तक को दिए इंटरव्यू में खुद पर लगे आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. इस इंटरव्यू पर सभी की नजरें टिकी थीं. सीबीआई की टीम ने भी रिया का ये इंटरव्यू सुना और रिया के जवाबों पर नजर रखी कि वे अपनी सफाई में क्या कह रही हैं. 

Advertisement
10:40 AM (5 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

DRDO गेस्ट हाउस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है. रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ हो रही है. रिया के साथ-साथ 14 जून के मुख्य गवाहों से भी सीबीआई पूछताछ करेगी. इनमें सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, नीरज, केशव, दीपेश मौजूद हैं. रिया और पिठानी को साथ में बैठाकर पूछताछ हो सकती है.

10:33 AM (5 वर्ष पहले)

आज तक को रिया का सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Posted by :- Hansa Koranga

रिया ने सीबीआई की पूछताछ से पहले आज तक को सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया था. अपने इस इंटरव्यू में रिया ने खुद पर लगे तमाम आरोपों पर जवाब दिया था. रिया ने बताया था कि सुशांत डिप्रेशन में थे. वे उन्हें बेहद प्यार करती थीं. रिया ने सुशांत की फैमिली संग रिश्तों पर भी बात की थी. साथ ही ये भी कहा- अब मैं भी चाहती हूं आत्महत्या कर लूं, कौन होगा इसका जिम्मेदार. यहां देखें रिया का पूरा इंटरव्यू.

 

10:22 AM (5 वर्ष पहले)

रिया पर सुशांत के पिता ने लगाए हैं गंभीर आरोप

Posted by :- Hansa Koranga

रिया के खिलाफ सुशांत के पिता ने बिहार में FIR दर्ज कराई है. उन्होंने रिया पर संगीन आरोप लगाए हैं. केके सिंह ने रिया पर उनके बेटे सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसे हड़पने का आरोप लगाया है. गुरुवार को केके सिंह ने एक बयान जारी कर रिया को हत्यारन भी बताया था और उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी.

10:19 AM (5 वर्ष पहले)

रिया से सीबीआई पूछेगी तीखे सवाल

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया डीआरडीओ गेस्ट हाउस के लिए घर से निकल गई हैं. रिया अपने साथ जरूरी दस्तावेज भी लेकर गई हैं. ताकि वे अपनी सफाई में सीबीआई के सामने इन डॉक्यूमेंट्स को दिखा सके. 

Advertisement
Advertisement