रिया चक्रवर्ती सीबीआई की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती सीधे सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंच गई हैं. रिया के साथ उनके भाई शौविक भी वहां मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि रिया पुलिस स्टेशन प्रोटेक्शन की मांग के लिए गई हैं. रिया चाहती हैं कि उनके परिवार की रक्षा की जाए. वे इस समय स्टेशन में पुलिस से यही अपील कर रही हैं. गुरुवार को भी मुंबई पुलिस रिया के घर पहुंची थी.
रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने दस घंटे लंबी पूछताछ की है. अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस को सीबीआई एक बार फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है. बताया जा रहा है कि अभी भी सीबीआई रिया के हर जवाब से संतुष्ट नहीं है, वहीं रिया, सिद्धार्थ पिठानी और नीरज के कुछ बयानों में विरोधाभास पाया गया है. ऐसे में उन से दोबारा पूछताछ की जाएगी.
CBI के DRDO ऑफिस से रिया चक्रवर्ती निकल चुकी हैं. आज सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिया को DRDO गेस्ट हाउस में बुलाया गया था. ये पूछताछ लगभग 10 घंटे चली. सीबीआई, सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच कर रही है. इसे लेकर रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगे हैं, जिनके चलते रिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
ED ने गौरव आर्या को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. आर्या को 31 अगस्त सुबह 11 बजे तक ईडी ऑफिस में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. बता दें, रिया चक्रवर्ती के साथ गौरव की व्हाट्स एप चैट वायरल हुई थी. दोनों के बीच ड्रग्स को लेकर बातें हुई थीं. तभी से गौरव ईडी की रडार पर है.
क्वान टैलेंट मैनेजमेंट की टैलेंट मैनेजर जया साहा ने ईडी को अपने बयान में कहा कि उन्होंने कभी भी CBD ऑयल जैसा कुछ किसी को सप्लाई नहीं किया है. जया साहा वही हैं, जिनसे बातचीत की व्हाट्सएप चैट रिया चक्रवर्ती के फोन से मिली है. इस चैट में दोनों कैनाबिस (गांजा) मिले ऑयल एक्सट्रेक्ट के बारे में बात कर रही थीं, जिसे चाय या कॉफी में मिलाकर पीने की बात की गई थी.
जया के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया था और बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने CBD ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने की नसीहत उन्हें दी थी, जिससे एक्टर को रिलैक्स महसूस हो सके.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सुशांत केस में शुरुआती जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि अभी हमें जांच करने का समय दें. एनसीबी सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रही है. कभी भी NCB की तरफ से रिया को समन भेजा जा सकता है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने फरीदाबाद में सुशांत सिंह राजूपत के पिता केके सिंह से मुलाकात की. सुशांत की बहन रानी भी इस मुलाकात के दौरान वहां मौजूद थीं. मीडिया से बातचीत में अठावले ने कहा- सुशांत की मौत पर सवाल खड़ा है, इसलिए सीबीआई को जांच दी है. परिवार ने सीबीआई की जांच पर संतुष्टि जताई है.अठावले ने परिवार को भरोसा दिलाया कि सीबीआई जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से आज भी सीबीआई ने पूछताछ की. हालांकि अब वे DRDO गेस्ट हाउस से बाहर निकल गए हैं. सीबीआई के अधिकारी उन्हें कहीं बाहर लेकर गए हैं. सिद्धार्थ पिठानी से एजेंसी पिछले कई दिनों से सवाल-जवाब कर रही थी. उनसे कई कई घंटों तक पूछताछ हुई. सिद्धार्थ पिठानी सुशांत की मौत वाले दिन घर पर मौजूद थे.
सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम करने वालों डॉक्टर्स से बात करेगी एम्स की टीम. सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम को लेकर मुंबई के डॉक्टरों से एम्स की टीम पूछताछ करेगी. बता दें, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चीजें नहीं लिखी गई हैं जिसपर काफी विवाद भी हुआ है.
सीबीआई रिया से कई पहलुओं पर सवाल करेगी. इनमें ड्रग्स कनेक्शन, पैसों के लेन-देन, सुशांत को ड्रग्स देने, सुशांत संग रिलेशन, यूरोप टूर, सुशांत की फैमिली संग रिलेशन, सुशांत के डिप्रेशन, 8 जून की मिस्ट्री, सुशांत संग ब्रेकअप, सुशांत संग फिल्म, सुशांत की मौत जैसे कई एंगल पर सवाल शामिल हैं.
रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबूल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा- रिया ने सुशांत को हाईजैक कर रखा था, उसका सुशांत को समाप्त करने इरादा था. अब वो टीवी पर हंस कर इंटरव्यू दे रही है. तुरंत रिया पर कार्रवाई पर हो. हमें सभी जांच एंजेंसियों पर भरोसा है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में अब NCB की जांच तेज हो गई है. रिया और उनके भाई शोविक को आज एनसीबी समन भेज सकता है. रिया का ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है. इसी की जांच पर अब एनसीबी करेगा. रिया की कई चैट पब्लिक में वायरल हुई हैं. जिससे रिया के ड्रग पैडलर्स संग कनेक्शन की बात सामने आई.
आज सीबीआई की तीन टीम पूछताछ कर रही है. पहली टीम- नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है. दूसरी टीम में CBI SIT की एसपी रिया से पूछताछ कर रही हैं. तीसरी टीम रिया के भाई शोविक से पूछताछ कर रही है. बाकी गवाहों संग रिया को आमने सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ.
गुरुवार को रिया चक्रवर्ती ने आज तक को दिए इंटरव्यू में खुद पर लगे आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. इस इंटरव्यू पर सभी की नजरें टिकी थीं. सीबीआई की टीम ने भी रिया का ये इंटरव्यू सुना और रिया के जवाबों पर नजर रखी कि वे अपनी सफाई में क्या कह रही हैं.
DRDO गेस्ट हाउस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है. रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ हो रही है. रिया के साथ-साथ 14 जून के मुख्य गवाहों से भी सीबीआई पूछताछ करेगी. इनमें सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, नीरज, केशव, दीपेश मौजूद हैं. रिया और पिठानी को साथ में बैठाकर पूछताछ हो सकती है.
रिया ने सीबीआई की पूछताछ से पहले आज तक को सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया था. अपने इस इंटरव्यू में रिया ने खुद पर लगे तमाम आरोपों पर जवाब दिया था. रिया ने बताया था कि सुशांत डिप्रेशन में थे. वे उन्हें बेहद प्यार करती थीं. रिया ने सुशांत की फैमिली संग रिश्तों पर भी बात की थी. साथ ही ये भी कहा- अब मैं भी चाहती हूं आत्महत्या कर लूं, कौन होगा इसका जिम्मेदार. यहां देखें रिया का पूरा इंटरव्यू.
रिया के खिलाफ सुशांत के पिता ने बिहार में FIR दर्ज कराई है. उन्होंने रिया पर संगीन आरोप लगाए हैं. केके सिंह ने रिया पर उनके बेटे सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसे हड़पने का आरोप लगाया है. गुरुवार को केके सिंह ने एक बयान जारी कर रिया को हत्यारन भी बताया था और उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी.
रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया डीआरडीओ गेस्ट हाउस के लिए घर से निकल गई हैं. रिया अपने साथ जरूरी दस्तावेज भी लेकर गई हैं. ताकि वे अपनी सफाई में सीबीआई के सामने इन डॉक्यूमेंट्स को दिखा सके.