सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सुशांत केस में सीबीआई जांच को हरी झंडी दिखा दी है. मतलब ये जांच अब मुंबई पुलिस की जगह सीबीआई करेगी. इस फैसला का पूरा देश स्वागत कर रहा है. महाराष्ट्र सरकार की जरूर थोड़ी किरकिरी हुई है,लेकिन सुशांत के करीबी और उनके फैन्स अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सच्चाई सामने आएगी.
सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी का आया रिएक्शन
सुशांत के करीबी दोस्त महेश शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. सुशांत की मौत के बाद से लगातार एक्टर की याद में पोस्ट शेयर करने वाले महेश शेट्टी लिखते हैं- सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बहुत खुश हूं और इसका स्वागत करता हूं. अब अटकलों पर विराम लगना चाहिए और न्याय होना चाहिए. सिस्टम में विश्वास दिखाते हैं और सच्चाई को सामने आने देते हैं.
— Mahesh Shetty (@maheshshetty) August 19, 2020
महेशा शेट्टी का ये ट्वीट वायरल हो गया है. अब क्योंकि उन्होंने भी सुशांत को न्याय दिलवाने में सक्रिय भूमिका निभाई थी, ऐसे में उनका ये ट्वीट लाजिमी हो जाता है. वे सुशांत के साथ लंबे समय तक रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पहले सुशांत संग अपने कई किस्से शेयर किए हैं. ऐसे में अब इस पोस्ट के जरिए उनकी खुशी को साफ महसूस किया जा सकता है.
बॉलीवुड का एक तबका खुश
वैसे महेश शेट्टी के अलावा बॉलीवुड का एक तबका भी इस फैसले से खुश नजर आ रहा है. कंगना रनौत से लेकर अनुपम खेर तक, सभी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एतिहासिक बताया है. सभी ने सच्चाई की जीत बताई है और न्याय की उम्मीद लगाई है.