कमल हासन, विजय सेथुपति और फहाद फासिल की क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म 'विक्रम' की हर ओर धूम मची हुई है. साउथ के लोगों के लिए कमल हासन की पिक्चर रिलीज होना मतलब त्योहार जैसा जश्न मनाने वाली बात है. ऑडियन्स को कमल हासन की यह फिल्म खूब भा रही है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई पहली ही दिन कर ली है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. तीनों की शानदार और दमदार परफॉर्मेंस के अलावा फिल्म में एक एलीमेंट और है जो देखने लायक है. वह है सूर्या का पांच मिनट का कैमियो रोल.
नहीं ली सूर्या ने फीस
'सिंघम' स्टार का कैमियो रोल ऑडियन्स को इतना पसंद आ रहा है कि यह फिल्म का सबसे बड़ा डिसकशन प्वॉइंट माना जा रहा है. हाल ही में खबर आई है कि आखिर इस कैमियो रोल को करने के लिए सूर्या ने फिल्ममेकर्स से कितनी फीस चार्ज की. सूर्या का जो इस फिल्म में रोल है, वह केवल पांच ही मिनट का है, लेकिन इसके लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की है. एक्टर ने इस सीन को करने के लिए कोई फीस नहीं ली है. जीरो अमाउंट लिया है.
An interesting information : @Suriya_offl has not taken any salary for his role in #Vikram .
— Prashanth Rangaswamy (@itisprashanth) June 4, 2022
Annan @Suriya_offl - a true fan of @ikamalhaasan sir. He could have easily rejected Rolex character since he is a leading hero.
He did it because kamal sir is the lead and he wanted to contribute . That's how u repay to the person who Inspired you ! #Vikramट्रेड एक्स्पर्ट के मुताबिक, 'विक्रम' के लिए सूर्या ने कोई फीस चार्ज नहीं की है. इसके पीछे की वजह सूर्या ने खुद ट्वीट कर फैन्स को दी है. सूर्या ने ट्वीट कर लिखा, "कमल के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला, वह अपने आप में लाइफ में सपना पूरे होने जैसा मोमेंट रहा है." सूर्या की इस बात से साफ जाहिर होता है कि आखिर फिल्ममेकर्स से उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई फीस चार्ज क्यों नहीं की.
— Prashanth Rangaswamy (@itisprashanth) June 4, 2022
#Ulaganayagan #KamalHaasan's #Vikram opening day TN gross is 23.27 CR 🔥🔥👍👍 Humongous working day blockbuster opening!@ikamalhaasan @Dir_Lokesh @anirudhofficial @Suriya_offl @VijaySethuOffl #FahadhFaasil
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) June 4, 2022
₹ VASOOLRAJA is back and how!
कमल हासन की 'विक्रम' को पहले ही दिन मिली अच्छी जंप, कमाए इतने करोड़
बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई Akshay Kumar की फिल्म, पहले दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़
फिल्म 'विक्रम' को लोकेश कन्गाराज ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसे राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के डायलॉग्स रतना कुमार और लोकेश ने ही लिखे हैं. फिल्म में कमल हासन, विजय सेथुपति और फहाद फासिल लीड रोल्स में नजर आ रहे हैं. वहीं, कालिदास जयाराम, नारायण और अर्जुन दास सपोर्टिंग रोल्स में दिखाई दे रहे हैं. अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है.