scorecardresearch
 

Film Wrap: बाथरूम में गिरकर हुई एक्टर आदित्य की मौत! द केरल स्टोरी के 200 करोड़ पार

फिल्म रैप में जानिए कि मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. आदित्य सिंह राजपूत की मौत के बाद मीडिया में तमाम तरह की खबरें चलीं. वहीं अब आदित्य की बेस्ट फ्रेंड सुबुही जोशी ने ड्रग ओवरडोज की बात को गलत बताया है. इसके अलावा द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

Advertisement
X
आदित्य सिंह राजपूत
आदित्य सिंह राजपूत

फिल्म रैप में जानिए कि मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. आदित्य सिंह राजपूत की मौत के बाद मीडिया में तमाम तरह की खबरें चलीं. किसी ने उनके ड्रग के ओवरडोज होने की बात कही, तो किसी ने बताया कि अस्पताल में उनकी मौत हुई है. वहीं अब आदित्य की बेस्ट फ्रेंड सुबुही जोशी ने ड्रग ओवरडोज की बात को गलत बताया है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर द केरल स्टोरी का जलवा कायम है. फिल्म की कमाई 200 करोड़ के पार हो गई है. 

'बाथरूम में गिरकर हुई मेरे दोस्त की मौत, ड्रग्स से नहीं', एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की दोस्त सुबुही जोशी का दावा

आदित्य सिंह राजपूत की मौत के बाद मीडिया में तमाम तरह की खबरें चलीं. किसी ने उनके ड्रग के ओवरडोज होने की बात कही, तो किसी ने बताया कि अस्पताल में उनकी मौत हुई है. आदित्य की बेस्ट फ्रेंड सुबुही जोशी से जब आजतक से उनकी मौत के पीछे की सच्चाई जानने की कोशिश की, तो वो बहुत गुस्से में थीं. दरअसल उन्होंने बताया कि उन्होंने लेट नाइट सारी खबरें देखी और खबर में जिस तरह उसे ड्रग ओवरडोज की बातें कर रहे हैं, वो गलत है.

'द केरल स्टोरी' पहुंची 200 करोड़ पार, अजय देवगन की 'दृश्यम 2' से भी कम दिनों में बनाया रिकॉर्ड 

अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. विवादों के बीच रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआत में ही अपनी कमाई से लोगों को चौंका दिया था. लेकिन थिएटर्स में 18 दिन बिता चुकी ये फिल्म इतनी जबरदस्त कमाई करेगी ये किसी ने नहीं सोचा था. अब इसने एक बड़ा बॉक्स ऑफिस पड़ाव पार कर लिया है. 

Advertisement

क्या साल की पहली बड़ी पैन इंडिया हिट बनेगी 'रियल' केरल स्टोरी? मलयालम में बनी सबसे बड़ी हिट

पिछले साल रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचाया था. इस साल अभी तक कोई पैन इंडिया फिल्म उस तरह का धमाका नहीं कर पाई है. टोविनो थॉमस की फिल्म '2018' हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है. मलयालम इंडस्ट्री से आ रही इस फिल्म में बड़ी पैन इंडिया हिट बनने का पूरा दम है. 

40 डिग्री में शूट कर रहीं नीना गुप्ता, बोलीं- सब जल गया है, कोई पहचानेगा नहीं

नीना गुप्ता का वीडियो देखने के बाद आपको ये बात आसानी से समझ आ जाएगी. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग लोकेशन से वीडियो शेयर किया है. 

सगाई के बाद घंटों तक रोती रही अनुराग कश्यप की बेटी, विदेशी दामाद ने ऐसा क्या किया?

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया को उनके सपनों को राजकुमार मिल गया है. एक्ट्रेस की हाल ही में सगाई हुई है. आलिया को उनके बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर ने बाली ट्रिप पर प्रपोज किया. इसकी इंसाइड डिटेल अब उन्होंने व्लॉग में शेयर की है.

 

Advertisement
Advertisement