scorecardresearch
 

पुष्पा 2 वाले अल्लू अर्जुन की दाढ़ी पर चलने वाला है ट्रि‍मर, 2025 में देंगे फैन्स को बड़ा सरप्राइज

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपने पुष्पा लुक से हर किसी को अपना दीवाना बनाने के बाद, एक नए लुक में आने वाले हैं. सूत्रों के हवाले से ये खबर मिली है कि नए साल के मौके पर एक्टर अपना नया लुक अपने फैंस के लिए लाएंगे.

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन

साउथ सिनेमा के बाद, पूरी दुनिया पर राज करने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी 'वाइल्ड फायर' परफॉर्मेंस से सभी के चहेते बन चुके हैं. एक्टर की दीवानगी का स्तर कई गुना बढ़ गया है. उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' सिनेमा जगत की सबसे सक्सेसफुल फिल्म बन गई है. अल्लू इस समय बॉक्स ऑफिल पर रूल कर रहे हैं. 

फिल्म में अल्लू अर्जुन के लुक की काफी तारीफ हुई. उन्होंने लंबे बाल और दाढ़ी में पुष्पा के किरदार को एक नया फ्लेवर दिया जिसे हर किसी ने पसंद किया. एक्टर ने करीब 5 साल से भी ज्यादा समय तक अपने लुक को कायम रखने के लिए काफी मेहनत भी की. लेकिन अब, नए साल में एक्टर अपने नए लुक से अपने फैंस को सरप्राइज करने वाला है. 

अल्लू अर्जुन का बदलेगा लुक, दिखेगा नया अंदाज

सूत्रों की माने, तो अल्लू अर्जुन ने अपने लंबे बाल और दाढ़ी को ट्रिम कर लिया है. बहुत जल्द वो अपने नए लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ नए साल के मौके पर शेयर करेंगे. कुछ समय पहले अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रमोशनल इवेंट में अपने लुक के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी अरहा उनके पास नहीं आती हैं क्योंकि उन्होंने अपनी दाढ़ी फिल्म के लिए बढ़ाई हुई है.

Advertisement

एक्टर ने कहा था कि मैं इस फिल्म के खत्म होने का इंतजार कर रहा था ताकि मैं क्लीन शेव कर सकूं. क्योंकि मेरी बेटी मेरे पास नहीं आती है और मैं उसे किस नहीं कर पाता क्योंकि मेरी दाढ़ी बढ़ी हुई है. मैंने उसे करीब तीन-चार साल से ठीक से किस नहीं किया है. अल्लू की इन बातों से अब लग रहा है, कि उनके फैंस को एक्टर का एक ऐसा लुक देखने को मिलेगा जिसे उन्होंने कई सालों से नहीं देखा है. 

'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब 'पुष्पा 2'

'पुष्पा 2' जिस दिन से रिलीज हुई है, इसके चर्चे हर जगह हो रहे हैं. इंडिया के अलावा, फिल्म वर्ल्डवाइड भी धमाल मचा रही है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने लगभग सभी इंडियन फिल्म्स के कलेक्शन को पछाड़ दिया है. फिल्म के सामने अब बस दो चुनौतियां पार करनी बाकी है. 'पुष्पा 2' के सामने 'बाहुबली 2' और 'दंगल' जैसी फिल्मों का कलेक्शन है. 

हालांकि 'पुष्पा 2', 'बाहुबली 2' के लाइफटाइम कलेक्शन के बेहद करीब पहुंच गई है. फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 1760 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. जो 'बाहुबली 2' के लाइफटाइम कलेक्शन से महज 28 करोड़ ही कम है. 'बाहुबली 2' का लाइफटाइम कलेक्शन 1788 करोड़ रुपये था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement