सोमवार के दिन फिल्म रैप में पढ़ें क्या खास हुआ. एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. मशहूर डायरेक्टर पार्थो घोष का निधन हो गया. इसके अलावा सोनाली बेंद्रे ने सालों पुरानी राज ठाकरे संग अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने नाराजगी जताते हुए इसका सच बताया और कहा कि परिवार भी शामिल होते हैं ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. वहीं कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी होती दिख रही है. नया प्रोमो जारी हुआ जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. हालांकि अर्चना पूरन सिंह भी इसका हिस्सा थीं.
Partho Ghosh Died: नहीं रहे मशहूर डायरेक्टर पार्थो घोष, हार्ट अटैक से गई जान, सदमे में सितारे
फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. हिंदी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर पार्थो घोष का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. बंगाली एक्ट्रेस ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने डायरेक्टर के निधन की खबर की पुष्टि की है. पार्थो घोष के अचानक यूं दुनिया छोड़कर चले जाने से इंडस्ट्री के तमाम सितारों और फैंस को तगड़ा झटका लगा है.
राज ठाकरे संग थी अफेयर की चर्चा, सोनाली बेंद्रे ने 20 साल बाद तोड़ी चुप्पी, जताई नाराजगी
सोनाली बेंद्रे को लेकर एक अफवाह थी कि करीब 20 साल पहले उनका MNS के प्रमुख राज ठाकरे के साथ अफेयर था. उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद ये अटकलें तेज हो गईं कि राज ठाकरे को सोनाली पर क्रश था. लेकिन ANI को दिए इंटरव्यू में सोनाली ने इन अफवाहों को खारिज किया.
'मेरी आवाज दब नहीं सकती', कपिल के शो में लौटे सिद्धू, अर्चना की हालत खराब, छिनेगी कुर्सी?
द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे फैंस को बड़ी गुडन्यूज मिली है. करीबन 6 साल बाद सिद्धू शो में लौट रहे हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा. 2019 में सिद्धू ने राजनीतिक वजहों से शो को छोड़ा था. लेकिन अब सालों बाद उनकी वापसी हो रही है.
न भारी लहंगा-न ज्वेलरी, सिंपल साड़ी में दुल्हन बनी थीं हिना खान, बोलीं- सोचा था...
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग गुपचुप शादी रचाकर सबको चौंका दिया था. हिना ने शादी पर कोई शो-शा बाजी नहीं की. वो सिंपल ब्राइड बनी थीं. न तो उन्होंने कोई हैवी लहंगा पहना, और न ही ज्वेलरी. इस पर हिना ने खुद बात की है. हिना ने शादी की नई तस्वीरें पोस्ट कर बताया कि ऐसा करने के पीछे की वजह क्या थी.
फेम के लिए श्रेयस संग जोड़ा नाम? शादी-बच्चों के देखे सपने, एक्ट्रेस ने दी सफाई- PR ने...
बिग बॉस 18 से लाइमलाइट में आईं ईडन रोज ने जबसे खुद को क्रिकेटर श्रेयर अय्यर संग जोड़ा है, वो चर्चा में हैं. ईडन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने दिमाग में श्रेयस से शादी कर चुकी हैं. क्रिकेटर के दो बच्चों की मां भी खुद को मान चुकी हैं.