राज ठाकरे संग थी अफेयर की चर्चा, सोनाली बेंद्रे ने 20 साल बाद तोड़ी चुप्पी, जताई नाराजगी

9 JUNE 2025

Credit: Instagram

सोनाली बेंद्रे को लेकर एक अफवाह थी कि करीब 20 साल पहले उनका MNS के प्रमुख राज ठाकरे के साथ अफेयर था. उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

सोनाली ने बताया सच

सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद ये अटकलें तेज हो गईं कि राज ठाकरे को सोनाली पर क्रश था. लेकिन ANI को दिए इंटरव्यू में सोनाली ने इन अफवाहों को खारिज किया.

सोनाली ने इस तरह की बेवजह की बातें करने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इन सब में परिवार भी शामिल होता है, इसलिए ऐसी बातें करना ठीक नहीं है.

राज ठाकरे के क्रश होने की चर्चा पर सोनाली ने झट से कहा, “क्या सच में? मुझे शक है, लेकिन ठीक है.” उन्होंने वायरल वीडियो को भी नकार दिया.

सोनाली ने कहा, “सच कहूं तो जब उस वीडियो में मैंने बात की थी और किसी को बुलाया था, तो मैं अपनी बहन को बुला रही थी, जो वहीं खड़ी थी. वो राज ठाकरे के पीछे भी नहीं थीं.''

सोनाली ने इन अफवाहों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ''मैं बस अपनी बहन को आने के लिए कह रही थी. मुझे इस तरह की बेस्वाद बातें अच्छी नहीं लगतीं.”

सोनाली ने बताया कि राज और उनके परिवार के बीच अच्छा नाता रहा है. उन्होंने कहा, “सबसे पहले, इसमें परिवार और दूसरे लोग जुड़े हुए हैं.'' 

''दूसरी बात, जो मैंने आज तक कभी जाहिर नहीं की, मेरे जीजा एक क्रिकेटर हैं, और वो राज ठाकरे के कजिन के साथ क्रिकेट खेला करते थे.''

''इसके अलावा, मेरी बहन की सास मेरे कॉलेज में लिटरेचर डिपार्टमेंट की हेड थीं. वो राज को उनके पापा की वजह से जानती हैं. इस तरह से सब एक-दूसरे को किसी न किसी तरीके से जानते हैं.''