कलयुग फिल्म में अपनी अदायगी का जलवा बिखेर चुकी स्माइली सूरी का जिक्र अक्सर वन फिल्म वंडर के रूप में किया जाता है. हालांकि स्माइली ने कलयुग के बाद कुछ फिल्में भी कीं, लेकिन बात नहीं बन पाई.अब स्माइली अपने कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. स्माइली जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना कमबैक करने जा रही हैं.
आजतक से बातचीत के दौरान स्माइली ने बताया, हां मैंने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में वापसी का मन बना लिया है. मैं फिलहाल इसी पर फोकस कर रही हूं. खासकर ओटीटी पर अच्छा काम शुरू हो गया है. मैं कमबैक भी ओटीटी पर ही करने वाली हूं. कुछ प्रोजेक्ट्स हैं, जिस पर बात चल रही है. जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट भी करूंगी.
कौन बनेगा करोड़पति 13: पहला शुक्रवार होगा शानदार, ये 2 क्रिकेटर्स संभालेंगे हॉटसीट
वन फिल्म वंडर का टैग दुख देता है
मुझे मीडिया व लोगों ने वन फिल्म वंडर का टैग दे दिया है. इस टैग से काफी दुख होता है. जब पहली फिल्म सुपरहिट हो और बाकी में आपकी किस्मत न साथ दे, तो दिल टूटता है. मैं लेकिन अपने इस टैग को खत्म करने की पूरी कोशिश करूंगी.
हर तरह के किरदार के लिए हूं तैयार
स्माइली आगे कहती हैं, ओटीटी ने मुझे सरप्राइज किया है. यह किरदारों के साथ एक्स्पेरिमेंट किए जा रहे हैं. मुझे लगता है, इसमें एक्स्पेरिमेंट करने के बहुत से स्कोप हैं. एक्टर्स के लिए तो बहुत से मौके हैं. मैं तो यहां हर तरह का किरदार निभाना चाहूंगी. मैं तो हर सांचे में पानी की तरह ढालना चाहती हूं. आने वाला समय भी इसी प्लेटफॉर्म पर निर्भर रहेगा. यहां सबकुछ एक लेवल पर आ गया है. स्माइली कहती हैं, इस महामारी ने हमें बहुत कुछ सीखा दिया है. कुछ भी छोटा-बड़ा नहीं रहा है. बस अब मकसद यही रह गया है कि काम करते रहो. मैं एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पोल डांसिंग भी कंटीन्यू रखूंगी. मैं तो बल्कि पैसे कमा कर इसे और भी एक्सपैंड करूंगी. लोगों को मलखम, पोल, एंटी ग्रैविटी आदि तक पहुंचाऊं.
अफगान मूल एक्ट्रेस को तालिबान ने धमकाया, मैसेज कर कहा-प्रोपेगेंडा फैलाना बंद करो
अपने करियर को लेकर मोहित पर आश्रित नहीं
क्या वे मोहित सूरी की प्रोडक्शन से वापसी कर रही हैं, तो जवाब में स्माइली ने कहा, नहीं मैं भाई के प्रोडक्शन हाउस से वापसी नहीं कर रही हूं. मैं अपनी जर्नी पर किसी और पर निर्भर नहीं होना चाहती हूं. मोहित मेरे भाई और गाइडिंग एंजल हैं, उन्होंने मुझे हमेशा आइना दिखाया है. जब उन्हें लगेगा कि मैं उनके प्रोजेक्ट पर फिट बैठती हूं, तो वे बेशक मुझसे आकर कहेंगे लेकिन मैं अपने करियर के लिए उनपर आश्रित नहीं हो सकती न.
नेपोटिज्म के फेलियर का बहुत बड़ा उदाहरण हूं
नेपोटिज्म के डिबेट पर स्माइली कहती हैं, मैं नेपोटिज्म के फैल्यॉर का बहुत बड़ा उदाहरण हूं. मेरे परिवार में हर कोई सक्सेसफुल है. मोहित एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं, वहीं इमरान हाशमी के एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है. पहले मुझे बड़ी घुटन होती थी कि मेरे परिवार में सभी सक्सेसफुल हैं और मैं कुछ नहीं कर पा रही हूं. देखिए मेरे भाई ने मुझे एक फिल्म में मौका दिया, उन्हें लगा कि मैं यह कर सकती हूं, वहीं बाकि फिल्मों में उनको मैं सही नहीं लगी होंगी. वो बहुत ही ऑनेस्ट है अपने काम को लेकर. बहुत बुरा भी लगता था लेकिन अब यह बात समझ में आ गई है कि हर किसी का वक्त होता है.मेरा भी वक्त आएगा और शायद जल्द ही आने वाला है.