scorecardresearch
 

लूडो के OTT रिलीज को लेकर डरे हुए थे अनुराग, फैसले के लिए लिया था इतना वक्त

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग बसु फिल्म लूडो की ओटीटी रिलीज को लेकर खासे डरे हुए थे. बता दें, डिजिटल रिलीज के फैसले के लिए अनुराग को लगभग दस दिन लग गए थे.

Advertisement
X
लूडो पोस्टर
लूडो पोस्टर

अनुराग बसु की फिल्में विविधरंगी रही हैं. अनुराग लगभग हर जॉनर में फिल्में कर फैंस को एंटरटेन करते रहे हैं. बता दें, अनुराग की फिल्म लूडो जब सोशल मीडिया पर रिलीज हुई थी,तो वे इसके ओटीटी रिलीज को लेकर खुश नहीं थे. 

बकौल अनुराग जब उन्हें लूडो के डिजिटल रिलीज का पता चला, तो उन्हें इस पर विचार करने में हफ्ते से दस दिन लग गए थे. हालांकि जग्गा जासूस को ओटीटी पर मिले रिस्पॉन्स को देखकर अनुराग ने लूडो के ओटीटी रिलीज पर हामी भरी थी. 

करीना कपूर ने मालदीव वेकेशन से शेयर की फोटो, बिना मेकअप नजर आईं एक्ट्रेस

 

 

शमिता शेट्टी से रिद्धिमा पंडित तकः बिग बॉस ओटीटी से इतनी कमाई कर रहे ये कंटेस्टेंट्स

लूडो के ओटीटी रिलीज को लेकर सताने लगी थी चिंता

आजतक से बातचीत के दौरान अनुराग ने बताया, जब लोग फिल्म के थिएटर रिलीज को लेकर अश्योर थे, तो मुझे इसके ओटीटी रिलीज को लेकर चिंता होने लगी थी. मैं वाकई में नहीं चाहता था कि फिल्म ओटीटी पर आए, इस डिसीजन को लेने में ही मुझे लगभग दस दिन लग गए थे. वैस जब मैंने जग्गा जासूस की पॉपुलैरिटी ओटीटी पर देखी, तब जाकर मुझे हिम्मत आई. थिएटर से बेहतर ओटीटी पर इसे रिस्पॉन्स मिला था. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे इतना प्यार मिलेगा. मुझे इस बात का मलाल होने लगा कि मैंने जग्गा को डिजिटल रिलीज क्यों नहीं किया. खैर उस वक्त चीजें नॉर्मल थीं. 

Advertisement

राइटर को मिली है क्रिएटिव आजादी

पिछले दो सालों से फिल्मों के ओटीटी रिलीज पर अनुराग कहते हैं, हम दस साल के बाद इस वक्त का शुक्रिया अदा करेंगे. पिछले कुछ समय में जिस तरह फिल्मों को आजादी मिली है, वो वाकई में सराहनीय है. अब डायरेक्टर के पास ओटीटी के रूप में एक बेहतरीन विकल्प होगा. अगर मैं अपना निजी अनुभव बताऊं, तो मैं मानता हूं कि एक राइटर को इस प्लैटफॉर्म ने क्रिएटिव आजादी दी है. हालांकि इससे थिएटर को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. इसलिए इस माध्यम को कंपीटिशन न समझकर इसे विकल्प के रूप में देखना सही होगा. 

 

 

Advertisement
Advertisement