शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हमारे फिल्म रैप में. श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक तिवारी के काफी क्लोज हैं. लेटेस्ट इंटरव्यू में श्वेता ने बेटी की ट्रोलिंग और डेटिंग लाइफ पर बात की. हिमांशी खुराना ने पोस्ट के जरिए एक्स बॉयफ्रेंड आसिम पर निशाना साधा है. दलजीत कौर ने खुलासा किया कि उनके एक्स हसबैंड शालीन ने अब तक उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश भी नहीं की है. शोभिता धुलिपाला ने अपनी सगाई से अनदेखी फोटोज शेयर की हैं.
पटौदी खानदान के बेटे इब्राहिम को डेट कर रहीं पलक? बेटी की डेटिंग पर श्वेता बोलीं- आए दिन...
टीवी की टॉप एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 43 की उम्र में भी अपनी फिटनेस और खूबसूरती से कई यंग एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं. श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक तिवारी के काफी क्लोज हैं. लेटेस्ट इंटरव्यू में श्वेता ने बेटी की ट्रोलिंग और डेटिंग लाइफ पर बात की.
'हमें कोई जुदा नहीं कर सकता', चैतन्य संग शोभिता ने दिए रोमांटिक पोज, देखें Unseen फोटोज
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली थी. हैदराबाद में हुई इस सगाई में दोनों के परिवार शामिल हुए थे. अब शोभिता धुलिपाला ने अपनी सगाई से अनदेखी फोटोज शेयर की हैं. इनमें उन्हें मंगतेर चैतन्य संग रोमांटिक और क्यूट अंदाज में देखा जा सकता है.
शादी के 1 महीने बाद वेकेशन पर अनंत-राधिका, मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद, संस्कारों से खुश फैंस
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को सात फेरे लेकर एक दूजे संग जन्मों जन्म तक साथ रहने की कसमें खाई थीं. शादी के 1 महीने बाद अब न्यूलीवेड अनंत और राधिका सेंट्रल अमेरिका के पनामा में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं.
दूसरी शादी में मिला धोखा-पति ने निकाला, Ex हसबैंड के पास लौटेगी एक्ट्रेस? बोली- बेटे को...
दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद बेटे संग केन्या शिफ्ट हो गई थीं. लेकिन पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को देखने के बाद वो बेटे संग इंडिया लौट आईं. दलजीत के पति ने उन्हें साथ रखने से इनकार कर दिया. दलजीत की मुश्किलों को देखकर एक फैन ने एक्ट्रेस को सलाह दी कि वो एक्स हसबैंड शालीन भनोट संग पैचअप कर लें.
ब्रेकअप के 8 महीने बाद Ex बॉयफ्रेंड को हुआ प्यार? एक्ट्रेस ने साधा निशाना, बोली- मेरे बिना...
एक्स बॉयफ्रेंड आसिम रियाज के रिलेशनशिप की चर्चा के बीच अब हिमांशी खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. हिमांशी ने पोस्ट में किसी किताब की कुछ लान्स शेयर कीं. जो हैं- मेरे बिना तु्म्हें कभी Kiss करने के लिए लोगों की कमी नहीं पड़ेगा...