फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शाहरुख के नए अवतार का ऐसा जलवा ऐसा है कि सिनेमा हॉल्स में तालियों-सीटियों की बरसात लगातार चल रही है. इसके अलावा तेलगी के किरदार से सोशल मीडिया पर छा जाने वाले गगन देव रियार को अपने किरदार के लिए एक खास ट्रांसफोर्मेशन से गुजरना पड़ा था.
'जवान' के क्रेज में डूबे पड़ोसी देश... बांग्लादेश-श्रीलंका में हाउसफुल, नेपाल में शानदार ओपनिंग!
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सबसे बड़ी ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. लेकिन शाहरुख का क्रेज भारत के पड़ोसी देशों में भी इतना तगड़ा है, कि उनकी फिल्म बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल में रिकॉर्डतोड़ बिजनेस कर रही है. बांग्लादेश में तो 'जवान' की ऐसी डिमांड है कि एक मल्टीप्लेक्स की वेबसाइट ही क्रैश हो गई.
'जवान' ने दूसरे दिन भी मचाया जमकर तूफान, दो दिन में 200 करोड़ पार, बॉलीवुड को मिला सबसे बड़ा शुक्रवार!
शाहरुख खान की 'जवान' गुरुवार को रिलीज हुई और पहले ही दिन से फिल्म ने थिएटर्स में बवाल मचाना शुरू कर दिया. शाहरुख के नए अवतार का ऐसा जलवा ऐसा है कि सिनेमा हॉल्स में तालियों-सीटियों की बरसात लगातार चल रही है. और जनता के इस प्यार का कमाल ये है कि दूसरे दिन भी फिल्म ने जमकर कमाई की.
जवान के बहाने बहुत कुछ बोल गए शाहरुख, चुप्पी के पीछे क्या थी किंग खान की रणनीति?
'जवान' में शाहरुख का मास अवतार, उनका एक्शन और लुक्स थिएटर्स में भौकाल मचा रहे हैं. एक मसाला एक्शन फिल्म में शाहरुख ने जिस तरह सोशल मैसेज डिलीवर किया है, वो दर्शकों को बहुत अपील कर रहा है. इस मैसेज में पॉलिटिक्स का जिक्र है, एकदम खुलकर. हिंदी मेनस्ट्रीम मसाला फिल्म में ऐसा बहुत दिन बाद हुआ है.
Gagan Dev Riar: तेलगी के किरदार के लिए बढ़ाया 19 किलो, आइसक्रीम, रसगुल्ला खाकर गुजारे दो साल
Gagan Dev Riar Interview: तेलगी के किरदार से सोशल मीडिया पर छा जाने वाले गगन देव रियार को अपने किरदार के लिए एक खास ट्रांसफोर्मेशन से गुजरना पड़ा था. गगन ने तीन महीने में 18 किलो वजन बढ़ाया था.
फिर 25 साल की मॉडल पर आया 48 के टाइटैनिक एक्टर का दिल, साथ बसाने वाले हैं घर?
एक बार फिर 48 साल के एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो का नाम 25 साल की एक इटालियन मॉडल से जोड़ा जा रहा है. इस मॉडल का नाम विट्टोरिया सेरेटी है. माना जा रहा है कि विट्टोरिया में लियोनार्डो को अपनी सच्ची मोहब्बत मिल गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, लियोनार्डो, विट्टोरिया सेरेटी संग सेटल होने की प्लानिंग कर रहे हैं.