scorecardresearch
 

Parivartan Trailer: समर-आम्रपाली की जोड़ी समाज में लायेगी परिर्वतन, पर कैसे?

आम्रपाली दुबे गांव में लड़कियों की हालत देखकर परेशान और हैरान हैं. इसीलिये वो लड़कियों के हित में आवाज उठाती हैं और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ती हैं. इसके लिये वो अपने पति समर से लड़ती भी दिखती हैं.

Advertisement
X
समर सिंह, आम्रपाली दुबे
समर सिंह, आम्रपाली दुबे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुरी फिल्म 2022
  • आम्रपाली संग समर सिंह की जोड़ी

Samaj Mein Parivartan Trailer: भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) ने अपने 36वें बर्थडे पर फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है. समर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘समाज में परिवर्तन’ (Samaj Mein Parivartan) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. समर सिंह की फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और देखिये एक्टर ने लोगों की बेताबी कम करने के लिये ट्रेलर दिखा कर सबको सरप्राइज कर दिया. 

आम्रपाली संग बनी जोड़ी
‘समाज में परिवर्तन’ फिल्म में समर सिंह के अलावा आम्रपाली दुबे भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि फिल्म की समाज में आने वाले बदलाव पर आधारित है. फिल्म में आम्रपाली दुबे समर सिंह की वाइफ का रोल अदा करती दिखेंगी. आम्रपाली की शादी एक ऐसे गांव में जहां लड़कियों को जिंदगी जीने की आजादी नहीं होती. 

पहले मचाया बवाल अब लाए 'सुनामी', Akshara Singh-Khesari Lal Yadav की जोड़ी ने उड़ाया गर्दा

आम्रपाली दुबे गांव में लड़कियों की हालत देखकर परेशान और हैरान हैं. इसीलिये वो लड़कियों के हित में आवाज उठाती हैं और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ती हैं. इसके लिये वो अपने पति समर के खिलाफ जाती भी दिखती हैं. आम्रपाली की राह में कई परेशानियां आती हैं, लेकिन वो हार नहीं मानतीं और अपनी मंजिल की ओर चल पड़ती हैं. फिल्म में आम्रपाली एक दमदार किरदार निभाते हुए देखी जायेंगी. 

Advertisement

'निकम्मा' हुआ Monalisa का दिल, Shilpa Shetty के गाने पर झूमती नजर आईं भोजपुरी क्वीन

फिल्म का ट्रेलर Samar Film Entertainment के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फिल्म के निर्देशक धीरज ठाकुर हैं. वहीं प्रोड्यूसर  शुभा सिंह हैं. फिल्म के गाने के लिरिक्स धीरज ठाकुर, यादव राज, मधुकर आनंद, सत्या सावरकर और संतोष उत्पाती ने लिखा है. फिल्म के गाने समर सिंह, शिल्पी राज, और प्रियंका सिंह ने गाये हैं.

अपने फेवरेट एक्टर के बर्थडे पर फिल्म का ट्रेलर देख कर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. अब देखते हैं कि फिल्म रिलीज होने पर क्या होता है. 
 

Advertisement
Advertisement