टीवी के सबसे फेमस और विवादित शो 'बिग बॉस' अपने 19वें सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी लगातार बढ़ रही है. मेकर्स इसे दिलचस्प बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. वहीं अब सलमान खान ने इस शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया है. जिसमें सलमान एक नेता के अवतार में दिखाई दे रहे हैं. वहीं इससे पहले एक्टर ने अपने इंस्टा पर इससे जुड़ी फोटो भी पोस्ट की थी, जिसमें वह हाथ जोड़कर लोगों का संबोधित करते हुए दिखाई दिए थे.
क्या दिखा गया प्रोमो में?
बिग बॉस 19 के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान खान नेताजी के अवतार में एंट्री मार रहे हैं. वह माइक को ठीक करते हुए कहते हैं, 'दोस्तों और दुश्मनों हो जाओ तैयार, क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार.' सलमान के स्वैग से बिग बॉस 19 के प्रोमो को काफी हाइप मिल गई है. इस टैगलाइन से कयास लगाए जा रहे है कि इस बार बिग बॉस की पावर घरवालों के हाथ में ही होने वाली है.
यहां देखिए शो से जुड़ा प्रोमो
बता दें कि 'बिग बॉस 19' को लेकर पहले भी ये खबर आई थी कि इस बार शो के कंटेस्टेंट्स के हाथ में ही पावर रहेगी. वहीं एलिमिनेशन में भी कंटेस्टेंट्स का ही हाथ होगा. इस शो का पहला एपिसोड जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगा तो इसके बाद में एपिसोड कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.
कब से शुरू होगा बिग बॉस 19?
बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर बिग बॉस-19 के कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा नहीं किया गया है. सलमान खान ने ऐलान कर दिया है कि 24 अगस्त से ये रियलिटी शो शुरू होना वाला है.
कौन था सीजन 18 का विनर?
बता दें कि बिग बॉस का 18वां सीजन भी काफी हिट रहा था. 90 दिनों से भी ज्यादा चले इस शो में टीवी एक्टर करणवीर मेहरा विजेता बने थे. इस सीजन में काफी लड़ाई-झगड़े भी देखने को मिले थे. इस शो में करण और चुम दरांग के बीच प्यार के भी खूब चर्चे हुए थे. दोनों को अक्सर आज भी साथ देखा जाता हैं.