फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. पहले दिन 'रॉकी और रानी के प्रेम कहानी' को बॉक्स ऑफिस पर वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी. मगर अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि शनिवार से जनता ने फिल्म पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है. दूसरे दिन 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के कलेक्शन में तगड़ा जंप आया है. इसके अलावा टीवी का पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. घर में डबल खुशियां आई हैं.
स्क्रिप्ट चूज करते वक्त रहता है पत्नी का खौफ? एक्टर बोले- मार पड़ेगी अगर...
अनिल कपूर हमेशा अपने बिंदास बोल और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. करियर के शुरुआती दिनों में भले ही उन्होंने कई फिल्में साइन की हो.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने थिएटर्स में जमाया माहौल, दूसरे दिन फिल्म ने की जबरदस्त कमाई!
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. पहले दिन फिल्म की कमाई उम्मीदों के हिसाब से थोड़ी कम रही. लेकिन दूसरे दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत तगड़ा जंप मिला है. आंकड़े बता रहे हैं कि ये लव स्टोरी जनता को खूब भा रही है.
'पिछले जन्म में मैं मर्मेड थी', 41 साल की एक्ट्रेस का स्विमिंग पूल में जलवा
41 साल की शमा सिकंदर स्क्रीन से तो गायब हैं, पर सोशल मीडिया पर फैन्स को पल-पल के अपडेट्स देती नजर आती हैं.
डिलीवरी के 4 दिन बाद एक्ट्रेस को मिली अस्पताल से छुट्टी, जुड़वां बच्चों की दिखाई पहली झलक
टीवी का पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. घर में डबल खुशियां आई हैं.
'लियो' से संजय दत्त की झलक देख मची खलबली, थलपति विजय से लेकर कमल हासन तक से कनेक्शन खोज रहे फैन्स
'विक्रम' और 'कैथी' वाले यूनिवर्स में अगली फिल्म 'लियो' होने वाली है. फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में हैं. उनके बर्थडे पर मेकर्स ने फिल्म से उनकी एक झलक शेयर की है. संजय का लुक और शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है. अब फैन्स थ्योरीज ला रहे हैं कि फिल्म में उनका किरदार क्या हो सकता है.