Ritesh Pandey New Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर रितेश पांडे का नया भोजपुरी गाना तेजी से वायरल हो रहा है. दो दिनों में यह गाना करीब 15 लाख व्यूज बटोर चुका है. गाने का टाइटल है 'हिलोर मारे'. दरअसल, यह गाना भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक गोपाल राय ने गाया था.
रितेश पांडे ने इस गाने का रीमिक्स वर्जन गाया है. उनके इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में रितेश पांडे ने अपने को-एक्ट्रेस के साथ बेहतरीन डांस किया है.
इस नए भोजपुरी गाने को मिल रहे भरपूर प्यार का असर है कि ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यू-ट्यूब पर इस गाने को काफी सर्च किया जा रहा है. गौरतलब है कि इसका ओरिजिनल वर्जन भी काफी पॉपुलर हुआ था, जिसमें गोपाल राय ने आवाज दी थी.
इस रीमिक्स वर्जन को रितेश पांडे ने अंतरा सिंह प्रियंका के साथ मिलकर गाया है. इसके बोल चंदन यदुवंशी ने लिखे हैं और संगीत छोटू रावत ने दिया है. गाने को वेब म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है.