हरियाणवी गानों की बात आते ही सपना चौधरी, रेणुका पंवार, प्रांजल दहिया जैसे नाम सामने आते हैं लेकिन इनके अलावा भी कई ऐसे नाम हैं जो हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं. यही नहीं कुछ स्टार्स ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का ट्रेडिश्नल गानों का ट्रेंड भी बदला है. जैसे अभी 26 मई को रिलीज हुआ नया हरियाणवी रैप सॉन्ग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
हम बात कर रहे हैं काका वर्ल्ड के नए हरियाणवी गाने 'मैडम' के बारे में. यह गाना हरियाणा के पारंपरिक गानों और उसमें इस्तेमाल होने वाले सेट से बिलकुल अलग है. इसमें हरियाणवी लाइनों के अलावा कुछ भी हरियाणवी नहीं है.
इस नए गाने के वीडियो की बात करें तो जो हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री अपने देसी अंदाज के लिए जानी जाती है उसमें काका वर्ल्ड जैसे नाम ट्रेंड को बदलते हुए भी हिट होते दिख रहे हैं. उनका ये नया गाना पूरी तरह एक रैप सॉन्ग है, जिसे एक खूबसूरत बीच के किनारे शूट किया गया है.
देखें वायरल हो रहा ये नया हरियाणवी रैप सॉन्ग....
इस गाने के वीडियो को काका वर्ल्ड और सवालिना पर फिल्माया गया है. सवालिना इस गाने के वीडियो अपने अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. दर्शकों पर इस गाने का जादू इस कदर चला है कि 12 घंटे से भी कम समय में इस गाने को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही यह गाना यू-ट्यूब सर्च में भी बना हुआ है.