शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हमारे फिल्म रैप में. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स अनाउंस कर दिए हैं. पहले ही दिन हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने बड़ी-बड़ी एक्शन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत के केस में बड़ा मोड़ आया है. इस मामले में लॉस एंजलिस पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने गुडन्यूज सुनाई है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स अनाउंस कर दिए हैं. देश के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा अवॉर्ड्स कहे जाने वाले, नेशनल अवॉर्ड किसी भी फिल्ममेकर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होते हैं. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आई, डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने 2022 में माइथोलॉजी बेस्ड कहानी से सिनेमा फैन्स का दिल जीत लिया था. फिल्म देखने के बाद से ही लोग इसे नेशनल अवॉर्ड्स के लिए फेवरेट बता रहे थे.
'स्त्री 2' ने 'पठान' और 'एनिमल' को भी छोड़ा पीछे, पहले ही दिन की कमाई से टूटे ये बड़े रिकॉर्ड
पहले ही दिन इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बड़ी-बड़ी एक्शन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 'स्त्री' के सीक्वल से लोगों को तगड़ी कमाई की उम्मीद तो थी ही, मगर जिस लेवल पर इस फिल्म ने ओपनिंग की है उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. आइए बताते हैं कि एक ही दिन में इसने कौन कौन से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
मैथ्यू पेरी की मौत में जिस 'केटामाइन क्वीन' को किया गिरफ्तार, कौन है वो जसवीन संघा?
एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत के केस में बड़ा मोड़ आया है. इस मामले में लॉस एंजलिस पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पांच आरोपियों में 'केटामाइन क्वीन' के नाम से जानी-जाने वाली जसवीन संघा का नाम भी शामिल है. आखिर कौन है जसवीन संघा और क्यों उसे मिला 'केटामाइन क्वीन' का नाम?
जॉन ने अक्षय संग कर दिया 'खेल', बॉक्स ऑफिस क्लैश में पहली बार निकले आगे
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्में 20 साल पहले से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होती आ रही हैं. लेकिन स्टारडम के स्केल पर यकीनन अक्षय, जॉन के मुकाबले थोड़ा ऊपर आते हैं और शायद इसीलिए अभी तक जॉन के साथ क्लैश में उनका पलड़ा भारी था. मगर इस बार जॉन ने 'खेल' कर दिया है.
प्रेग्नेंट है 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस, शादी के 1 साल बाद बनेंगी मां, कब है डिलीवरी?
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने गुडन्यूज सुनाई है. वो अपने पहले बच्चे की मां बनने जा रही हैं.