scorecardresearch
 

Film Wrap: रश्मि देसाई करेंगी दूसरी शादी, घरवाले ढूंढ रहे लड़का, कपिल शर्मा हैं घमंडी? राजीव ने बताया

रविवार को फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सलमान खान पहली बार अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने कई चीजों पर खुलकर बात की. वहीं टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी दूसरी शादी को लेकर बातें की, इसी के साथ कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने कपिल शर्मा के बिहेवियर पर बात की.

Advertisement
X
फिल्म रैप: रश्मि देसाई, राजीव ठाकुर, कपिल शर्मा
फिल्म रैप: रश्मि देसाई, राजीव ठाकुर, कपिल शर्मा

रविवार को फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सलमान खान पहली बार अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने कई चीजों पर खुलकर बात की. वहीं टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी दूसरी शादी को लेकर बातें की, इसी के साथ कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने कपिल शर्मा के बिहेवियर पर बात की. राजीव ने बताया कि जैसा कपिल को घमंडी समझा जाता है ऐसा है नहीं. पढ़े पूरी खबरें. 

'गंजी फोटो क्यों डाली? हटाओ इसे', जब एक्टर की पत्नी ने उतरवाए बाल, नाराज हुए थे पैरेंट्स

ताहिरा ने अपने ट्रीटमेंट्स को लेकर अक्सर ही खुलकर बात की है. उन्होंने अपने बाल तक उतरवा दिए थे. इसकी फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. लेकिन उनका ये कदम उनके पैरैंट्स को नाराज कर गया था. ताहिर ने बताया कि उनके मां-बाप लगातार उनसे फोटो हटाने को कह रहे थे. ये फोटो क्यों लगाई, हटाओ इसे, पैरेंट्स ताहिरा से बार बार कह रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने उनसे बातचीत तक करनी बंद कर दी थी. 

तलाक के बाद दूसरी शादी करेगी 38 साल की एक्ट्रेस? घरवाले ढूंढ रहे रिश्ता, बोली- कोई मिला...

'उतरन' और 'बिग बॉस 13' फेम रश्मि देसाई टीवी टाउन की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. रश्मि ने हिंदी टीवी शोज के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में भी खूब काम किया है. मगर पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनकी पहली शादी टूट चुकी है. वो सालों से अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं. 

Advertisement

पिता बनना चाहते हैं सलमान खान, जाहिर की इच्छा, बोले- मुझे भी...

अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने अपना पॉडकास्ट शुरू किया है. इसमें वो अपने परिवार के लोगों के साथ और भी सेलेब्स को बुलाकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस बार अरहान के पॉडकास्ट के मेहमान कोई और नहीं बल्कि सलमान खान रहे. सलमान ने अपनी कुछ पर्सनल लाइफ के बारे में भी यहां बात की. 

कपिल शर्मा पर चढ़ा सक्सेस का खुमार, किए झगड़े? राजीव ठाकुर बोले- वो दबाव में हैं...

कॉमेडियन राजीव ठाकुर अब एक्टिंग की दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. वो कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से सालों से जुड़े हैं. राजीव ने कपिल शर्मा की सक्सेस, सुनील ग्रोवर से झगड़ा और उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज पर बात की. उन्होंने कहा कि कपिल बहुत अच्छे इंसान हैं. वो कभी घमंड नहीं करते. सिद्धार्थ कनन से बातचीत में राजीव बोले- वो बहुत दबाव में है और लोग इसे नहीं समझते. 2 से 2.5 घंटे की स्क्रिप्ट कौन याद कर सकता है? उसने कभी भी कोई गलती नहीं की, एक बार भी नहीं. 

'कभी समझ नहीं पाएंगे', शादी-तलाक पर करीना कपूर की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, फैंस कंफ्यूज

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन करीना कपूर खान एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने शादी और तलाक से जुड़ी एक क्रिप्टिक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में करीना ने शादी और तलाक के साथ बच्चों और एंग्जायटी पर भी बात की है. करीना की क्रिप्टिक पोस्ट देखने के बाद फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर बात क्या है?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement