scorecardresearch
 

Ranu Mondal Bridal Look: आलिया के बाद वायरल रानू मंडल का ब्राइडल लुक, कच्चा बादाम गाने पर किया डांस

एक बार फिर रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी हैरान रह सकते हैं. नए वीडियो में रानू मंडल दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं. अगर अब तक वीडियो नहीं देखा तो जल्दी से यहां देख लीजिए.

Advertisement
X
रानू मंडल
रानू मंडल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुल्हन बनीं रानू मंडल
  • सोशल मीडिया पर छाया रानू मंडल का गाना

सोशल मीडिया ने कई लोगों को रातोंरात के स्टार बना दिया है. उन्हीं में से एक नाम रानू मंडल का भी है. लता मंगेशकर का गाना  'एक प्यार का नगमा है' गाकर रानू मंडल इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. अब एक बार फिर रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी हैरान रह सकते हैं. नए वीडियो में रानू मंडल दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं. 

दुल्हन बनीं रानू मंडल

रानू मंडल वीडियो में लाल साड़ी पहने हुए देखी जा सकती हैं, जिसे उन्होंने ग्रीन ब्लाउज के साथ टीम अप किया है. साड़ी पहने रानू मंडल दुल्हन की तरह सजी हुई हैं. रानू ने गले में गोल्डन डबल लेयर्ड नेकलेस पहने हैं और मैचिंग गोल्डन झुमकियां पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है. लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं है. रानू मंडल वीडियो में मांग में टीका लगाए और नाक में नथनी पहने हुए भी दिखाई दे रही हैं.  

Alia Bhatt Mangalsutra: आलिया के मंगलसूत्र में रणबीर का लकी नंबर 8, क्या आपने देखा?

 

शादी में रोमांटिक हुए Ranbir Kapoor, Alia Bhatt के सामने पहले घुटनों पर बैठे और फिर किया Kiss

रानू मंडल ने गाया ये ट्रेंडिंग गाना

Advertisement

दुल्हन के लुक में सजकर रानू मंडल मोस्ट वायरल सॉन्ग कच्चा बादाम अपने ही अंदाज में गा रही हैं और साथ में डांस करने की भी कोशिश कर रही हैं. वीडियो के आखिर में रानू फैंस को वेव करते हुए भी दिखाई दे रही हैं. दुल्हन के रूप में रानू मंडल को कच्चा बादाम गाना गाते देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.

इससे पहले भी कच्चा बादाम गाना गाते हुए रानू मंडल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और अब दुल्हन बनीं रानू मंडल का ये वीडियो फिर से इंटरनेट पर छा गया है. कई यूजर्स रानू के वीडियो को शेयर करके अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और खूब मजे भी ले रहे हैं. 

पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर 'एक प्यार का नगमा है' गाना गाकर रानू मंडल फेमस हुई थीं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आने के बाद उनकी खूब सराहना हुई थी. रानू मंडल से इंप्रेस होकर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपने साथ गाना गाने का मौका भी दिया था. तब से अब तक रानू मंडल किसी ना किसी वजह से अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. 

रानू मंडल के ब्राइडल लुक पर आपके क्या विचार हैं हमें भी बताएं.

 

Advertisement
Advertisement