scorecardresearch
 

'पुष्पा' एक्टर ने जूनियर आर्टिस्ट को किया ब्लैकमेल, परेशान होकर महिला ने लगाई फांसी

'पुष्पा' एक्टर जगदीश के खिलाफ हैदराबाद के पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया गया है. एक्टर पर एक महिला जूनियर आर्टिस्ट की चुपके से तस्वीरें खींचकर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देने का आरोप है. एक्टर की हरकत से महिला ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पुलिस ने जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के साथ जगदीश प्रताप भंडारी
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के साथ जगदीश प्रताप भंडारी

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' में नजर आए एक्टर जगदीश प्रताप भंडारी मुश्किलों में फंस गए हैं. जगदीश के खिलाफ हैदराबाद के पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया गया है. एक्टर पर एक महिला जूनियर आर्टिस्ट की तस्वीरें खींचकर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है.

एक्टर पर लगे बड़े आरोप

बताया जा रहा है कि जगदीश के हैरेसमेंट से परेशान होकर महिला जूनियर आर्टिस्ट ने 29 नवंबर को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इसके बाद बुधवार को पंजागुट्टा पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि 27 नवंबर को जब महिला जगदीश के साथ थी, तो एक्टर ने उसकी कुछ तस्वीरें खींची थीं. इसके बारे में महिला को पता नहीं था.

न्यायिक हिरासत में हैं जगदीश

इसके बाद जगदीश ने महिला को धमकाना शुरू किया. इस हैरेसमेंट से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली. जगदीश पर पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. जगदीश मामला दर्ज होने के बाद से फरार था. लेकिन बुधवार को एक्टर को पुलिस ने ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया. अब जगदीश न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement

पुष्पा में आए थे नजर

जगदीश प्रताप भंडारी को फिल्म 'पुष्पा' में देखा गया था. मूवी में एक्टर ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा के बेस्ट फ्रेंड केशव का रोल निभाया था, जो हरदम पुष्पा के साथ रहता है और उसकी मदद करता है. इसी किरदार ने जगदीश को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई थी. 'पुष्पा 2' में भी वो काम कर रहे हैं.

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जगदीश प्रताप भंडारी ने साल 2019 में कदम रखा था. उनकी डेब्यू फिल्म Nirudyoga Natulu थी. इसके बाद उन्होंने जॉर्ज रेड्डी और पलासा 1978 नाम की फिल्मों में काम किया. जगदीश का जन्म और परवरिश तेलंगाना के वारंगल में हुआ थी. वो हैदराबाद अपनी पहली शॉर्ट फिल्म की रिलीज के सिलसिले में आए थे. जल्द ही उन्हें शॉर्ट फिल्मों में देखा जाने लगा और उन्हें अपनी पहली फिल्म मिल गई.

अब जगदीश की गिरफ्तार और महिला आर्टिस्ट को परेशान करने के मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है. जगदीश की गिरफ्तारी का असर फिल्म 'पुष्पा 2' की शूटिंग पर होगा या नहीं, इसे लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement