scorecardresearch
 
Advertisement

Allu Arjun Arrest Live: एक्टर अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत, लोअर कोर्ट ने भेजा था 14 दिन की जेल

aajtak.in | 12 जून 2025, 12:46 PM IST

फिल्म 'पुष्पा 2' के एक्टर अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. उन्हें चार दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि एक बच्चा बेहोश हो गया था. इस घटनाक्रम की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए इस पेज से जुड़े रहें...

Allu Arjuna Allu Arjuna

फिल्म 'पुष्पा 2' के एक्टर अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. उन्हें चार दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि एक बच्चा बेहोश हो गया था. इस घटनाक्रम की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए इस पेज से जुड़े रहें...

5:23 PM (7 महीने पहले)

'सनसनी फैलाने के लिए गिरफ्तारी'

Posted by :- Vishnu Rawal

सुनवाई में अल्लू अर्जुन के वकील ने दावा किया कि एक्टर की गिरफ्तारी सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए हुई है. जबकि इसकी जरूरत नहीं थी. सुनवाई में जज ने पूछा कि क्या एक्टर के खिलाफ BNS की धारा 105(B) और 108 के तहत केस दर्ज किया जा सकता है. क्या वह हुई घटना के लिए जिम्मेदार हैं? इसपर सरकारी वकील ने कहा कि अल्लू अर्जुन एक्टर जरूर हैं, लेकिन अब वह आरोपी हैं. सिर्फ उनकी मौजूदगी के कारण ही थियेटर में भारी भीड़ थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ.

4:52 PM (7 महीने पहले)

अल्लू अर्जुन के वकील ने पेश किए तर्क, शाहरुख खान केस का दिया उदाहरण

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

तेलंगाना हाईकोर्ट में अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (धारा 304) के आरोप से संबंधित मामले में उनके वकील ने अदालत के समक्ष अपनी दलीलें प्रस्तुत कर रहे हैं. वकील ने कहा, "पुलिस के निर्देशों में ऐसा कुछ नहीं था कि अभिनेता के आगमन से किसी की मौत हो सकती है. यह आम है कि अभिनेता अपनी फिल्मों के पहले शो में शामिल होते हैं." वकील ने शाहरुख खान के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के मामलों का हवाला दिया. शाहरुख पर गैर इरादतन हत्या का मामला तब दर्ज हुआ था, जब उनकी फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान भगदड़ मचने से मौतें हुई थीं. अदालतों ने यह पाया कि ऐसे मामलों में आरोप तभी टिकते हैं, जब मौतें सीधे तौर पर अभिनेता के लापरवाह और गलत कार्यों से जुड़ी हों.

4:38 PM (7 महीने पहले)

हाईकोर्ट में अल्लू अर्जुन की याचिका पर सुनवाई जारी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अल्लू अर्जुन को लोअर कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेजा है. अब मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में जारी है. अल्लू अर्जुन ने अपने खिलाफ दर्ज केस को निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसमें कहा गया था कि थियेटर में भगदड़ के लिए अल्लू अर्जुन किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं हैं. याचिका में कहा गया कि जिस संध्या थियेटर ने उनको वहां बुलाया था, उसने पुलिस को एक्टर्स के वहां आने की जानकारी पहले से दी थी और उचित सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था.

4:32 PM (7 महीने पहले)

हाई कोर्ट पहुंचे अल्लू अर्जुन, भगदड़ मामले में सुनवाई शुरू

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

तेलंगाना हाईकोर्ट में पुष्पा 2 से जुड़े विवाद को लेकर सुनवाई जारी है. सुनवाई के दौरान अभिनेता अल्लू अर्जुन और फिल्म निर्माताओं के पक्ष की ओर से वकील ने अपने तर्क पेश कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले नामपल्ली कोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Advertisement
4:22 PM (7 महीने पहले)

पुष्पा एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

तेलुगु सुपरस्टार और पुष्पा फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हाल ही में हुई सुनवाई में अदालत ने यह फैसला सुनाया.
अल्लू अर्जुन को उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. सरकारी वकील ने अदालत को सूचित किया कि अभिनेता समेत कुल सात लोगों को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था और रिमांड रिपोर्ट के अनुसार सभी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है. वहीं, अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

4:17 PM (7 महीने पहले)

अल्लू अर्जुन मामले में सुनवाई शुरू, कोर्ट ने पूछा- कितने लोगों को अरेस्ट किया?

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

तेलंगाना हाईकोर्ट की न्यायाधीश जुव्वडी श्रीदेवी की अदालत में अल्लू अर्जुन मामले में सुनवाई शुरू हो गई है. कोर्ट ने सवाल पूछा कि, कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है? इस पर सरकारी वकील ने रिमांड रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि दो दिन पहले कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद, बचाव पक्ष के वकील ने अदालत को सूचित किया कि उन्हें आज टेलीफोन पर निर्देश मिले हैं, जिनमें कहा गया है कि आरोपी अभिनेता अल्लू अर्जुन को भी रिमांड में लिया गया है.

4:04 PM (7 महीने पहले)

संध्या थिएटर की तरफ से दिया गया लेटर आया सामने

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

हैदराबाद के संध्या थिएटर और पुलिस प्रशासन के बीच अभिनेता अल्लू अर्जुन के आने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. थिएटर प्रबंधन ने दावा किया है कि उन्होंने अभिनेता के आगमन से दो दिन पहले ही पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी. थिएटर प्रबंधन का कहना है कि पुष्पा 2 के प्रचार के दौरान अल्लू अर्जुन के आने की जानकारी उन्होंने लिखित रूप में पुलिस को दी थी. इसके बावजूद, पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. 

2:56 PM (7 महीने पहले)

पुलिस ने ब्रेकफास्ट भी खत्म नहीं करने दिया: अल्लू अर्जुन

Posted by :- Ritu Tomar

सूत्रों के हवाले से खबर है कि अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने उन्हें ब्रेकफास्ट भी खत्म नहीं करने दिया और सीधे बेडरूम से उन्हें गिरफ्तार कर ले गई. यहां तक कि उन्हें कपड़े बदलने का मौका भी नहीं दिया गया. 

(इनपुट: अब्दुल बशीर)

2:51 PM (7 महीने पहले)

प्रत्यक्षदर्शी के सामने अल्लू अर्जुन का बयान हुआ दर्ज

Posted by :- Ritu Tomar

हैदराबाद भगदड़ के एक प्रत्यक्षदर्शी के सामने पुलिस ने चिक्कड़पल्ली थाने में अल्लू अर्जुन का बयान दर्ज किया है. सेंट्रल जोन डीसीपी ने उनका बयान दर्ज किया है. 

Advertisement
2:38 PM (7 महीने पहले)

अल्लू अर्जुन को लेकर गांधी अस्पताल पहुंची पुलिस

Posted by :- Ritu Tomar

अल्लू अर्जुन के मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस उन्हें गांधी अस्पताल लेकर पहुंच गई है. यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

2:29 PM (7 महीने पहले)

Allu Arjun Arrest News: अल्लू अर्जुन को मेडिकल जांच के लिए लेकर जा रही पुलिस

Posted by :- Ritu Tomar

अल्लू अर्जुन को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा है. उन्हें लेकर पुलिस की गाड़ी हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन से रवाना हो गई है. यह मामला अब कोर्ट भी पहुंच गया है.

 

2:24 PM (7 महीने पहले)

अल्लू अर्जुन के साथ अपराधी की तरह व्यवहार करना गलत: केटीआर

Posted by :- Ritu Tomar

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बीआरएस नेता केटीआर ने कहा कि भगदड़ के पीड़ितों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है लेकिन असल में चूक किसकी है? अल्लू अर्जुन के साथ आम अपराधी की तरह व्यवहार करना सही नहीं है, वह भी जब वह सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. मैं सरकार की कड़ी निंदा करता हूं. 

2:18 PM (7 महीने पहले)

Allu Arjun Arrest Case: अल्लू अर्जुन को सोमवार तक राहत की मांग

Posted by :- Ritu Tomar

अल्लू अर्जुन के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि उनके मुवक्किल के मामले की इमरजेंसी सुनवाई की जाए और उन्हें सोमवार तक गिरफ्तारी से राहत दी जाए. एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का कहना है कि वे पुलिस से बातचीत कर दोपहर 2.30 बजे तक मामले पर अपडेट मुहैया कराने को कहेंगे. इस मामले की सुनवाई दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

2:10 PM (7 महीने पहले)

अल्लू अर्जुन का परिवार पुलिस स्टेशन पहुंचा

Posted by :- Ritu Tomar

भगदड़ मामले में गिरफ्तार अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद और उनके भाई पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं. 

Advertisement
2:07 PM (7 महीने पहले)

हां... अल्लू अर्जुन को अरेस्ट कर लिया है

Posted by :- Ritu Tomar

हैदराबाद में चिक्कड़पल्ली के एसीपी एल. रमेश कुमार ने पुष्टि की है कि हैदराबाद भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

 

2:03 PM (7 महीने पहले)

अल्लू अर्जुन का बॉडीगार्ड भी अरेस्ट

Posted by :- Ritu Tomar

हैदराबाद संध्या थिएटर में चार दिसंबर को मची भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन के बाद अब उनके निजी बॉडीगार्ड संतोष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

1:43 PM (7 महीने पहले)

Allu Arjun Arrest Case: अल्लू अर्जुन का बयान दर्ज, चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा

Posted by :- Ritu Tomar

हैदराबाद भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन का बयान दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए उस्मानिया अस्पताल ले जाया जाएगा.

(इनपुट: अब्दुल बशीर)

1:36 PM (7 महीने पहले)

अल्लू अर्जुन के ससुर पुलिस स्टेशन पहुंचे

Posted by :- Ritu Tomar

हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है. उनके ससुर हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं. यहां अल्लू को चार दिसंबर के भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए लाया गया है.

 

1:34 PM (7 महीने पहले)

अल्लू अर्जुन केे खिलाफ दर्ज एफआईआर में और कौन-कौन नामजद?

Posted by :- Ritu Tomar

अल्लू अर्जुन के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई है. उसमें अल्लू अर्जुन के अलावा संध्या थिएटर के मैनेजमेंट और स्टाफ के साथ-साथ अल्लू अर्जुन की सिक्योरिटी टीम भी नामजद है. 

(इनपुट: अपूर्वा)

Advertisement
1:32 PM (7 महीने पहले)

Allu Arjun Stampede Case: अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर जमानती धारा में मामला दर्ज

Posted by :- Ritu Tomar

अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह गैर जमानती धारा है.

1:22 PM (7 महीने पहले)

Allu Arjun Arrested: 'फ्लावर नहीं, फायर है मैं' लिखी टीशर्ट पहने हुए हैं अल्लू अर्जुन

Posted by :- Ritu Tomar

एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद भगदड़ मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान अल्लू अर्जुन की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें वह जो टीशर्ट पहने हुए हैं, उसमें हिंदी में लिखा है कि फ्लावर नहीं, फायर है मैं.

1:07 PM (7 महीने पहले)

पुलिस स्टेशन ले जाए गए अल्लू अर्जुन

Posted by :- pallavi

अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है. मामले को लेकर एक्टर से यहां पूछताछ की जाएगी. महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था. साथ ही एक्टर उनके परिवार से मिले थे और 25 लाख रुपये की मदद का वादा भी किया था.

 

1:05 PM (7 महीने पहले)

क्या है मामला?

Posted by :- pallavi

4 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने अल्लू अर्जुन भी थिएटर पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हुई. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. अब इस मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हुए हैं.

1:04 PM (7 महीने पहले)

गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन

Posted by :- pallavi

फिल्म 'पुष्पा 2' दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इस बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है. हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement