फिल्म रैप में देखें मंगलवार के दिन क्या हुआ खास. प्रियंका चोपड़ा ने सालों बाद बॉलीवुड से ब्रेक लेने की वजह का खुलासा किया है. प्रियंका के मुताबिक, वे इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स से परेशान हो गई थीं. परिणीति का नाम आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा संग जोड़ा जा रहा है. खबरें हैं कि दोनों एक दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं.
माधुरी दीक्षित पर The Big Bang Theory में की गई भद्दी टिप्पणी, जया बच्चन बोलीं- पागल हैं ये लोग?
'द बिग बैंग थ्योरी' शो में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर जया बच्चन का गुस्सा भड़क गया है. उन्होंने एक्टर को पागलखाने तक भेज देने की बात कह डाली है. दरअसल, नेटफ्लिक्स पर रिलीज बिग बैंग थ्योरी शो के एक एपिसोड में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित पर भद्दी टिप्पणी की गई है.
प्रियंका चोपड़ा का खुलासा, 'इंडस्ट्री की राजनीति से थक गई थी, छोड़ना चाहती थी बॉलीवुड', सुनकर सपोर्ट में उतरीं कंगना
प्रियंका चोपड़ा ने सालों बाद बॉलीवुड से ब्रेक लेने की वजह का खुलासा किया है. प्रियंका के मुताबिक, वे इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स से परेशान हो गई थीं. इसलिए वे ब्रेक चाहती थीं. कंगना रनौत ने प्रियंका का सपोर्ट किया है. इसी के साथ कंगना ने करण जौहर और बॉलीवुड माफियाओं को निशाने पर लिया है.
TRP में हिट-किरदारों ने छोड़ी गहरी छाप, ये हैं टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शोज, बनाया इतने एपिसोड्स पार करने का रिकॉर्ड
टीवी पर कई नए शोज लॉन्च होते रहते हैं. लेकिन इनमें कुछ ही ऐसे सीरियल्स हैं, जो TRP की लिस्ट में जगह बनाते हैं और सुपरहिट साबित होते हैं. इन्हीं में से एक शो 'गुम है किसी के प्यार में' है, जो अपनी इंटरेस्टिंग स्टोरी लाइन और धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स से दर्शकों का दिल जीत रहा है.
जब करण जौहर की पार्टियों में बैन हुई थी प्रियंका की एंट्री! झगड़े की वजह थे शाहरुख खान?
उन दिनों शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर के चर्चे थे. प्रियंका संग बढ़ती नजदीकियों की वजह से शाहरुख खान को पत्नी गौरी से लगातार चेतावनी मिल रही थी. उधर करण जौहर, शाहरुख और गौरी दोनों के करीबी थे. खबरें थीं कि शाहरुख का घर टूटता देख करण जौहर ने प्रियंका को अपनी फ्रेंड लिस्ट से ड्रॉप किया था.
'खुशहाल रहे जोड़ी', राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा को AAP सांसद ने दी ट्विटर पर बधाई
परिणीति का नाम आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा संग जोड़ा जा रहा है. खबरें हैं कि दोनों एक दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं. परिणीति और राघव चड्ढा की डेटिंग की चर्चाओं के बीच अब AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने अपने ट्वीट से दोनों के रिश्ते को कंफर्म कर दिया है.
'लड़के ने मेरी पैंट खींच दी...', मॉडल का दर्द, बताया कैसे 'मिस ट्रांस क्वीन' बनने की कर रहीं तैयारी
Ella ने कहा, 'मैं स्कूल की सबसे टैलेंटेड स्टूडेंट थी. मुझे सिंगिंग, डांसिंग, स्पोर्ट्स और थिएटर का शौक था. पर मेरी हर चीज का मजाक बनाया जाता था. स्पोर्ट्स फील्ड में जाती थी, तो वहां मेरे साथ कोई खेलना पसंद नहीं करता था.' Ella को इतना परेशान किया गया कि उन्होंने अपने हर शौक अधूरे छोड़ दिए थे.
RRR डायरेक्टर राजामौली से अजय देवगन को थी 'चिढ़', फिर ऐसे हुई दोस्ती की शुरुआत!
अजय देवगन ने जब एसएस राजामौली की फिल्म RRR में काम किया तो जनता बहुत एक्साइटेड हुई. लेकिन अजय और राजामौली का कनेक्शन RRR से एक दशक पुराना है. एक समय अजय ने स्टेज पर कहा था कि उन्हें 'राजामौली से नफरत थी.' लेकिन फिर दोनों का बीच दोस्ती कैसे हुई, आइए बताते हैं.
जब प्रेग्नेंट थीं स्मृति ईरानी, 'क्योंकि...' से अचानक कर दी गई थीं रिप्लेस, गरीबी देख मेकअप मैन को आती थी शर्म
स्मृति ने बताया कि उन्हें अचानक ही क्योंकि सास भी कभी बहु थी शो से आउट कर दिया गया था. वो उस समय प्रेग्नेंट थीं. स्मृति ने कहा- मैं अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक गौतम अधिकारी के शो के लिए शूट कर रही थी. मैं उस शो को होस्ट करती थी और हम उसके लिए एपिसोड्स बैंक कर रहे थे.