scorecardresearch
 

'मेरी बेटी का केस बस गॉसिप बन गया, भगवान किसी को इतनी तकलीफ न दे' बोले प्रत्यूषा के पैरेंट्स

पॉपुलर टीवी स्टार प्रत्युषा बनर्जी भले इस दुनिया में नहीं हों, लेकिन उनके माता-पिता अपनी बेटी के हक के लिए आज भी लड़ रहे हैं. प्रत्युषा के पिता का कहना है कि साढ़े पाच साल होने के बावजूद केस अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. चाहे कितना भी वक्त लग जाए, वे हार मानने वालों में से नहीं है.

Advertisement
X
प्रत्युषा बनर्जी फाइल फोटो
प्रत्युषा बनर्जी फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रत्युषा की मौत के पांच साल बाद भी नहीं शुरू हुआ केस
  • पिता का वादा, आखिरी सांस तक लड़ेंगे
  • प्रत्युषा के जन्मदिन के मौके पर शुरू करेंगे यू-ट्यूब चैनल

कुछ समय पहले ही विकास गुप्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान प्रत्युषा बनर्जी से अपने रिलेशनशिप होने की बात कबूली थी. इस पर प्रत्युषा के पार्टनर रहे राहुल राज सिंह ने रियेक्ट करते हुए था कि पब्लिसिटी के लिए विकास इस तरह की बात कर रहे हैं. 

राहुल ने इस बात से भी इंकार किया था कि विकास का कभी प्रत्युषा ने अफेयर रहा था. अब इस बात पर जब प्रत्युषा के पिताजी शंकर बनर्जी से हमने बातचीत करनी चाही, तो उन्होंने कहा कि लोग खबरों में बने रहने के लिए ऐसी हरकतें करते रहते हैं.

 

मेरी बेटी का केस महज गॉसिप बनकर रह जाएगा

प्रत्युषा के पिताजी आगे कहते हैं, 'जब प्रत्युषा से जुड़ी खबरें चल रही थी, तो मुझे कई मीडिया हाउसेस से कॉल्स आए थे. अंदाजा तो लग गया था कि कुछ बकवास ही कहा होगा. इसलिए मैंने वो न्यूज अभी तक खोलकर नहीं देखा है. एक बाप के लिए अपनी मरी हुई बेटी के लिए ये सब पढ़ना ठीक नहीं है. मैं उन सब पर पढ़ना ही नहीं चाहता हूं. मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा. विकास अब ये क्या कह रहा है, मेरी समझ से परे हैं. इन सब पर कह कर मैं इसे तुल नहीं देना चाहता हूं. मेरी बेटी का केस महज गॉसिप बनकर रह जाएगा.' 

Advertisement

Exclusive: एक कमरे में रहने को मजबूर प्रत्युषा बनर्जी के पैरेंट्स, बेटी का केस लड़ने में गवां बैठे सबकुछ

पिछले पांच साल से तारीख पर तारीख ही मिल रही है
'इस पूरे शहर में हम दोनों का कोई अपना नहीं है. प्रत्युषा के जाने के बाद हम दोनों ही अकेले पड़ गए थे. मैं यह मान ही नहीं सकता कि मेरी बेटी ने सुसाइड किया है. इस बात को साढ़े पांच साल हो गए हैं, लेकिन अब तक केस शुरू ही नहीं हुआ है. मुझे संदेह के कुछ लोगों की चाहत है कि यह केस कभी आगे बढ़े ही न, यह मर्डर बस सुसाइड बनकर ही रह जाए. हम दोनों कहां-कहां नहीं गए और किस-किस से गुहार नहीं लगाई. इंसाफ के लिए हम दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट तक गए लेकिन प्रदेश का मामला बता कर हमें वापस लौटा दिया गया. हम तो हर मंदिर-मस्जिद जा चुके हैं कि ऊपरवाला हमारी कोई मदद करे. पिछले पांच साल से तारीख पर तारीख दिया जा रहा है.' 

भगवान किसी को इतनी तकलीफ न दे

'बहुत दुख होता है,जब मैं अपने कानून व्यवस्था की लापरवाही देखता हूं. लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं कि यही एकमात्र सहारा है. हम दोनों तो बस इन्हीं के भरोसे बैठे हैं.आप देखें, आपकी बेटी का गुनाहगार आराम से बैठा अपनी जिंदगी गुजार रहा है और यहां हम तिल-तिल उसकी याद में रोते हैं. भगवान किसी को भी इतनी तकलीफ न दें.' 

Advertisement

कढ़ी चावल-आम का अचार, देसी अंदाज में मलाइका अरोड़ा का लंच, देखकर आएगा मुंह में पानी

प्रत्युषा के जन्मदिन पर ये कर रहे हैं खास 
शंकर बनर्जी बताते हैं, '10 अगस्त हमारी जिंदगी का सबसे स्पेशल दिन रहा है. आज भी हम इस दिन को स्पेशल ही मानते हैं और सेलिब्रेट करते हैं. इस साल मैं अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर यू-ट्यूब चैनल लॉन्च करने जा रहा हूं. इस चैनल में प्रत्युषा के फैंस को उससे जुड़ी अनसुनी बातें बताऊंगा और केस को लेकर जो अपडेट्स हैं, उस पर भी बात करता रहूंगा. इसके साथ ही मैं ऑनलाइन बच्चों की एजुकेशन और कई मुद्दे पर खुलकर बातचीत करना चाहता हूं. प्रत्युषा के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को यह मेरा तोहफा होगा.'

 

 

Advertisement
Advertisement