
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से हैं. वे अपनी खूबसूरती, एक्टिंग और फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. वे अक्सर अपनी फिटनेस पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. जहां वह फलों और सब्जियों से प्यार करती हैं, वहीं अभिनेत्री इंडियन क्विजीन खाने में काफी दिलचस्पी रखती हैं. मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें साझा की हैं, जिसे देख हम अंदाजा लगा सकते हैं कि वे एक बेहद ही अच्छी शेफ भी हैं.
मलाइका ने शेयर किया इंडियन डिश
मलाइका का सोशल मीडिया देख ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे योगा और फिटनेस को लेकर कितनी स्ट्रिक्ट हैं. उन्हें कुकिंग और घर का बना हुआ खाना बेहद पसंद है, जिनमें कढ़ी चावल शामिल है. एक्ट्रेस ने आज अपने मील की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
तस्वीर में देखा जा सकता है की वे पॉपुलर इंडियन डिश कढ़ी चावल को आम के अचार के साथ एन्जॉय कर रही हैं. उनकी बेहद ही करीबी दोस्त महीप कपूर आज उनकी गेस्ट थीं और उन्होंने भी घर पर बने हुए इस खाने का स्वाद लिया तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा, "एक कटोरी में खुशी, कढ़ी चावल-आम का अचार."


बिग बॉस फेम एक्ट्रेस यशिका रोड एक्सिडेंट में घायल, दोस्त की मौके पर ही मौत
पिछले महीने हमने यह भी देखा था कि मलाइका अपनी चीट मील को बेहद ही एन्जॉय कर रही थीं. उन्होंने अपनी चीट मील के लिए एक परफेक्ट डिश को चुना, जिसमें वड़ा पाव शामिल था. मलाइका ने अपना लंच मेन्यू शेयर करने के साथ-साथ अपने फैंस को इस बात के लिए भी प्रोत्साहन दिया कि उन्हें लोकल फूड खाना चाहिए. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मलाइका ने स्वादिष्ट वड़ा पाव की तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने यह भी लिखा एक प्लेट में खुशी, वड़ा पाव."
Pornography Case: पुलिस ने गहना वशिष्ठ को भेजा पूछताछ का समन, बोलीं- भोपाल में हूं
मलाइका अरोड़ा इन दिनों सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2 के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं. वह मिलिंद सोमन और अनुषा दांडेकर के साथ रियलिटी शो की जज हैं. उन्हें पिछली बार डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में जज के रूप में देखा गया था. मलाइका ने नेटफ्लिक्स की द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में भी अहम भूमिका निभाई है, जिसमें नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा खान रोल प्ले करती नजर आईं.