फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत पर सस्पेंस अबतक बना हुआ है. सूत्र का कहना है कि एक्ट्रेस की बहन और पूरे परिवार के फोन स्विचऑफ आ रहे हैं. इसके अलावा भोजपुरी नाइट में अक्षरा सिंह को देखने-सुनने के लिए हजारों लोग महोत्सव का हिस्सा बनने पहुंचे थे.
The Crew के साथ हवाई उड़ान को तैयार Kareena-Tabu-kriti sanon, 'चोली टाइट बांध लें कहीं दिल बाहर न गिर जाए'
करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू ने सुबह-सुबह फैंस को खुशखबरी सुनाई है. उनकी फिल्म 'द क्रू' को रिलीज डेट मिल गई है. तीनों एक्ट्रेसेज ने फिल्म के टीजर को शेयर कर दर्शकों को फिल्म की झलक भी दी है.
Poonam Pandey Death: बहन ने दी थी पूनम पांडे की मौत की खबर, अब पूरे परिवार के फोन बंद, आखिर क्या है सच?
सूत्र ने बताया कि पूनम की बहन की कॉल उनके पास सुबह में आई थी. उन्होंने बताया था कि पूनम अब इस दुनिया में नहीं रहीं. सर्वाइकल कैंसर के चलते पूनम ने अलविदा कह दिया है. इसके बाद पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की गई, जिसमें उनकी मौत का दावा किया गया. साथ ही फैन्स और चाहने वालों से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की गई.
Rakul Preet-Jackky Wedding: गोवा में शादी के बाद इस दिन होगा ग्रैंड रिसेप्शन, आएंगे सुपरस्टार्स
मुंबई में जो रिसेप्शन के लिए वेन्यू चुना गया है वो काफी बड़ा है. लोकेशन इसकी पॉश एरिया में है. यह एक हाई प्रोफाइल इवेंट होगा. अपने गेस्ट्स के लिए रकुल और जैकी, दोनों ही ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि वो कुछ स्पेशल करें.
Godhra Accident or Conspiracy: 22 साल बाद सामने आएगा सच, टीजर रिलीज
फिल्म एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा का मचअवेटेड टीजर रिलीज हो चुका है. 1 मार्च 2024 को मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म गोधरा घटना की जांच के लिए स्थापित नानावती मेहता आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है. रणवीर शौरी और मनोज जोशी अहम रोल में नजर आते हैं.
Akshra Singh के शो में जमकर हंगामा, बेकाबू भीड़ ने तोड़ीं कुर्सियां, मचा हंगामा
भोजपुरी नाइट में अक्षरा सिंह को देखने-सुनने के लिए हजारों लोग महोत्सव का हिस्सा बनने पहुंचे थे. उम्मीद से ज्यादा दर्शक पहुंचने की वजह से वहां बैठने की व्यवस्था बिगड़ गई. कार्यक्रम शुरू ही हुआ था कि कुछ देर बाद पीछे की ओर बैठी भीड़ ने अपना आपा खोना शुरू कर दिया.
'पब्लिसिटी के लिए लोग कैंसर का इस्तेमाल कर रहे', पूनम पांडे की मौत पर बोलीं एक्ट्रेस रोजलिन
इस बीच कैंसर सर्वाइवर रह चुकीं एक्ट्रेस रोजलिन खान ने पूनम पांडे की मौत को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने डॉक्टर से बात कर चुकी हैं. उनके डॉक्टर ने बताया है कि सर्वाइकल कैंसर का इलाज हो सकता है और इसके सर्वाइवल रेट भी 60 प्रतिशत हैं.
Priyanka Chopra ने सीलन के चलते छोड़ा 166 करोड़ का बंगला, नए घर में हुईं शिफ्ट, दिखाई झलक
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस अपने 166 करोड़ रुपये के बंगले को छोड़ दूसरे घर में रह रहे हैं. खबर आई थी कि घर में सीलन की दिक्कत के चलते दोनों को ये घर छोड़ना पड़ा है. अब प्रियंका चोपड़ा ने अपने नए आशियाने की झलक फैंस को दी है.