साउथ इंडस्ट्री की 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साल की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म है. मणिरत्नम ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट में सालों की मेहनत की है. और जब यह आखिरकार रिलीज होने वाली है तो इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन ग्रैंड होना बनता है. 'पोन्नियिन सेलवन' का टीजर चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा की मौजूदगी में 8 जुलाई को शाम 6 बजे रिलीज होने वाला था, लेकिन विक्रम की तबीयत खराब होने के कारण वह इस मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाते. ऐश्वर्या राय और तृषा को ही इस इवेंट को आगे बढ़ाना था, लेकिन अब खबर आ रही है कि टीजर रिलीज के एक घंटा पहले ही यह ऑनलाइन लीक हो गया. 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' की पूरी टीम और कास्ट के लिए यह बड़े शॉक से कम नहीं. फैन्स भी इससे नाराज हैं. फिल्म के टीजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लीक हुआ टीजर
'पोन्नियिन सेलवन' का पहला पार्ट 30 सितंबर को पांच भाषाओं में रिलीज होगा. यह फिल्म इस समय पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में है. मेकर्स फिल्म का टीजर चेन्नई में होने वाले मेगा इवेंट में ही रिलीज करेंगे. टीजर का तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी वर्जन यूट्यूब पर सूर्या, मोहनलाल, महेश बाबू, रक्षित शेट्टी और अमिताभ बच्चन लॉन्च करेंगे.
#PonniyinSelvan Teaser Leaked #PS1 #PS1Teaser #Vikram #Karthi #JayamRavi #ManiRatnam #AishwaryaRaiBachchan #PonniyinSelvanTeaser #varisu pic.twitter.com/t1SCWf2xp3
— Prince❤️ Yuva ❤️ (@itsyuvayuvi) July 8, 2022
यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें जयम रवि, तृषा, शरद कुमार, विक्रम बाबू, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज अहम रोल में दिखेंगे. पोन्नियिन सेलवन एपिक पीरियड ड्रामा है. जोकि कल्कि कृष्णामूर्ती की 1955 में आई नोवेल पोन्नियिन सेलवन पर बेस्ड है. पोन्नियिन सेलवन का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है. यह इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी.
चियान विक्रम फिल्म के चीजर लॉन्च इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगे. खबर है कि उन्हें दिल की समस्या हुई है, जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती किया गया है. विक्रम की एंजियोग्राफी हुई है और उन्हें एक दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. फैन्स एक्टर के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बता दें कि चियान विक्रम 56 साल के हैं और साउथ इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं.