scorecardresearch
 

500 करोड़ में बनीं 'पोन्नियिन सेल्वन', रिलीज से पहले कमा लिए 125 Cr., 'ब्रह्मास्त्र' को मिलेगी जबरदस्त टक्कर

तमिल सिनेमा का ड्रीम प्रोजेक्ट रही 'पोन्नियिन सेल्वन' आखिरकार थिएटर्स में पहुंचने के लिए तैयार है. लेकिन फिल्म के ओटीटी राइट्स के लिए भी बहुत बड़ी राशि खर्च की गई है. मणि रत्नम की इस ग्रैंड फिल्म के लिए अमेजन प्राइम वीडियो ने 100 करोड़ से ज्यादा खर्चे हैं. 'पोन्नियिन सेल्वन' का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

Advertisement
X
पोन्नियिन सेल्वन
पोन्नियिन सेल्वन

डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही सिनेमा फैन्स इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं. तमिल सिनेमा का ये ग्रैंड प्रोजेक्ट ट्रेलर आने के बाद तो और भी ज्यादा चर्चा में है और फिल्म के शानदार विजुअल बहुत तारीफ बटोर रहे हैं.

'पोन्नियिन सेल्वन' को इंडिया की सबसे महंगी फिल्म भी बताया जा रहा है और रिपोर्ट्स के हिसाब से इसका बजट 500 करोड़ रुपये है. फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, त्रिशा, जयम रवि और कार्थी लीड किरदारों में हैं. जबकि प्रकाश राज, शोभिता धुलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी, प्रभु, जयराम और लाल जैसे दमदार एक्टर्स सपोर्टिंग रोल निभा रहे हैं. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर, साउथ ही नहीं इंडियन सिनेमा के दो आइकॉन रजनीकांत और कमल हासन चीफ गेस्ट बने नजर आए थे.

फिल्म के लिए एक्साइटेड है जनता 

'पोन्नियिन सेल्वन' 2 पार्ट्स में रिलीज होने वाली है. जहां पहला पार्ट 30 सितंबर को थिएटर्स में होगा, वहीं दूसरा पार्ट भी कुछ महीनों बाद रिलीज कर दिया जाएगा. थिएटर्स में तो फिल्म देखने के लिए तो जनता इंतजार कर ही रही है, लेकिन ये भी तय माना जा रहा है कि ओटीटी पर आते ही इसे बहुत पॉपुलैरिटी मिलने वाली है. और शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के ओटीटी राइट्स पर अच्छी खासी बड़ी रकम खर्च की है.

Advertisement

ओटीटी राइट्स पर जबरदस्त खर्च 

रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अमेजन प्राइम वीडियो ने 'पोन्नियिन सेल्वन' के ओटीटी राइट्स 125 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. जिस हिसाब से फिल्म का बजट बताया जा रहा है, उसे देखते हुए ओटीटी राइट्स के लिए जितनी राशि खर्च की गई है, वो जायज भी लगती है. इस महीने जहां 'पोन्नियिन सेल्वन' का पहला पार्ट थिएटर्स में रिलीज होने वाला है, वहीं अमेजन प्राइम वीडियो ने एक ही बार में दोनों पार्ट्स के लिए ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि 500 करोड़ कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 125 करोड़ की कमाई कर ली है. 

रिपोर्ट्स में यह भी सामने आ रहा है कि 'पोन्नियिन सेल्वन' के सैटेलाईट राइट्स भी बहुत महंगे बिके हैं. ये राइट्स सन टीवी ने खरीदे हैं और फिल्म की रिलीज से एक हफ्ता पहले ही इस चैनल पर फिल्म का ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च टेलीकास्ट किया जाएगा. 'पोन्नियिन सेल्वन' का बजट और स्टार कास्ट तो दमदार है ही, साथ ही इसका म्यूजिक ए आ रहमान ने दिया है जो ट्रेलर की हाइलाइट्स में से एक है.

 

 

Advertisement
Advertisement