scorecardresearch
 

Film Wrap: न्यू ईयर पर रोमांटिक हुए परिणीति-राघव, हनीमून पर रणदीप हुड्डा और लिन

एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आइये आपको बताते हैं आज के फिल्म रैप में...नए साल का सेलिब्रिटीज ने जमकर स्वागत किया. परिणीति चोपड़ा पति राघव चड्ढा संग लंदन की सैर पर हैं. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की जहां वो पति की गोद में बैठीं रोमांटिक होती दिखीं. वहीं न्यूली वेडेड कपल रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने भी हनीमून की लेटेस्ट अपडेट दी. कपल केरला घूम रहे हैं. जहां की कोजी फोटोज उन्होंने शेयर की.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा, रणदीप हुड्डा, लिन लैशरम
परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा, रणदीप हुड्डा, लिन लैशरम

एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आइये आपको बताते हैं आज के फिल्म रैप में...नए साल का सेलिब्रिटीज ने जमकर स्वागत किया. परिणीति चोपड़ा पति राघव चड्ढा संग लंदन की सैर पर हैं. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की जहां वो पति की गोद में बैठीं रोमांटिक होती दिखीं. वहीं न्यूली वेडेड कपल रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने भी हनीमून की लेटेस्ट अपडेट दी. कपल केरल घूम रहे हैं. जहां की कोजी फोटोज उन्होंने शेयर की. 

छुपे रुस्तम निकले मनोज बाजपेयी, दिखाए 6 पैक एब्स, 14 साल से नहीं किया ड‍िनर

मनोज बाजपेयी ने साल की धमाकेदार शुरुआत की है. एक्टर ने ऐसा पोस्ट किया है कि सबको चौंका दिया है. मनोज ने फोटो पोस्ट कर अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट की है. जहां उनके एब्स परफेक्ट कट में नजर आ रहे हैं. मनोज बाजपेयी के बेहद संजीदा एक्टर माने जाते हैं. वो बॉलीवुड स्टार्स की दौड़ से खुद को बाहर ही रखते हैं.

बेटी बनेगी दुल्हन, आमिर ने शादी से पहले बदला लुक, Ex वाइफ से की मुलाकात

आमिर खान की बेटी आयरा 2 दिन बाद दुल्हन बनने वाली हैं. उनकी शादी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से होगी.

पति राघव की गोद में बैठीं परिणीति, रोमांटिक हुआ कपल, नए साल का मनाया जश्न

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया. कपल ने इंस्टा पर इस जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement

शादी के 1 महीने बाद दुल्हन संग हनीमून पर रणदीप, पत्नी संग हुए रोमांटिक, क्यों हो रहे ट्रोल?

बॉलीवुड के हैंडसम हंक और मोस्ट टैलेंटेड एक्टर रणदीप हुडा ने 29 नवंबर को अपनी लेडी लव लिन लैशराम संग शादी रचाई थी.

70 करोड़ के बंगले में रहेंगे जॉन अब्राहम, विदेश में भी है लग्जूरियस प्रॉपर्टी

जॉन अब्राहम वैसे तो करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालिक हैं, लेकिन अब उनकी इस हिस्से में एक और आलीशान बंगला शामिल हो गया है. जॉन ने मुंबई के लिंकिंग रोड पर एक लग्जूरियस बंगला खरीदा है. ये घर राजेश खन्ना के आशीर्वाद बंगले के पास है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement