टीवीएफ की 'पंचायत' सीरीज को शायद ही किसी सिने लवर ने न देखा हो. इसका फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और जितेंद्र कुमार स्टारर इस सीरीज के बारे में हर एक अपडेट जानने को लोग बेकरार रहते हैं. अब ये सीरीज एक इतिहास रचने जा रही है.
वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025, जो 1 मई से 4 मई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में किया जाएगा, उसमें पंचायत इतिहास रचने जा रही है. इस शो से जुड़े सभी कास्ट और मेकर्स की टीम एक खास सेशन के लिए समिट में इकट्ठा होंगे.
वेव समिट पहुंचा 'पंचायत'
‘मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग’ नाम के इस सेशन में शो के बारे में खास बात की जाएगी. इसका मकसद इस शो के जरिए दिखाई गई देसी और जमीनी कहानियों को सम्मान देना है, जिन्होंने डिजिटल दुनिया को एक नया रास्ता दिखाया है. ये कार्यक्रम समिट के तीसरे दिन होगा और इसमें शो से जुड़े जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और फैसल मलिक जैसे एक्टर्स शामिल होंगे. ये सभी के लिए एक बड़ा मौका है.
क्या है वेव समिट?
4 दिन चलने वाले इस वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 एक ऐसा मंच बनने जा रहा है जहां फिल्ममेकर, एक्टर और कहानीकार एक साथ जुड़ सकेंगे. अपने विचार शेयर करेंगे और फिल्मों, वेब सीरीज और डिजिटल कंटेंट के फ्यूचर पर बात करेंगे.
इस समिट में कई बड़े सितारे शामिल होंगे, जैसे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, शाहरुख खान, हेमा मालिनी और चिरंजीवी. इनके साथ ही आज के दौर के सुपरस्टार्स रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण भी मौजूद रहेंगे. चार दिन तक चलने वाले इस इवेंट में ये सभी दिग्गज और बाकी कई बड़ी हस्तियां फिल्म और डिजिटल दुनिया के भविष्य पर जरूरी चर्चा करेंगे.
सालों से दिल जीत रहा पंचायत
बात करें, पंचायत की तो ये एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है जो उत्तर प्रदेश के एक दूर-दराज गांव फुलेरा की कहानी दिखाती है. इसमें इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक त्रिपाठी (जितेन्द्र कुमार) गांव की पंचायत का सचिव बनकर पहुंचता है. ये शो ग्रामीण जीवन, राजनीति और रिश्तों की झलक दिखाता है.
जितेन्द्र कुमार के अलावा, पंचायत में नीना गुप्ता प्रधान मंजू देवी दुबे की भूमिका में हैं, रघुबीर यादव उनके चालाक लेकिन प्यारे पति बृज भूषण दुबे के रोल में नजर आते हैं, फैसल मलिक एक नरम दिल वाले उप-प्रधान प्रह्ललाद और चंदन रॉय गांव के प्यारे ऑफिस असिस्टेंट विकास का किरदार निभाते हैं. अभी तक इस शो के तीन सीजन आ चुके हैं, जो कि फैंस के बीच काफी हिट हैं. हाल ही में सीजन 4 का भी अनाउंसमेंट किया गया था, जिसे जुलाई से स्ट्रीम किया जा सकेगा.