scorecardresearch
 

Main Shahrukh Khan Hoon: ऑनस्क्रीन शाहरुख खान बनने को तैयार ये पाकिस्तानी एक्टर, शेयर किया पोस्टर

जो रिपोर्ट्स पहले वायरल हो रही थीं, उनमें कहा जा रहा था कि यह फिल्म शाहरुख खान की बायोपिक फिल्म होने वाली है, लेकिन मोहसिन अब्बास हैदर ने खुद इन रिपोर्ट्स का झुठलाते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि यह शाहरुख खान पर आधारित फिल्म नहीं है और न ही यह उनकी बायोपिक फिल्म है.

Advertisement
X
मोहसिन अब्बास हैदर
मोहसिन अब्बास हैदर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख से इंस्पायर्ड फिल्म बन रही है
  • पाकिस्तानी एक्टर ने उठाया यह कदम

मोहसिन अब्बास हैदर एक पाकिस्तानी एक्टर हैं. यह जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म में शाहरुख खान का रोल अदा करते नजर आने वाले हैं. मोहसिन अब्बास हैदर ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टेप करते नजर आ रहे हैं. फिल्म का नाम है 'मैं शाहरुख खान हूं'. यह फिल्म एक इंस्पायरिंग एक्टर की कहानी पर आधारित है जो शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन होता है. इससे पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि यह फिल्म 'पठान' स्टारर शाहरुख खान की बायोपिक फिल्म है. मोहसिन अब्बास हैदर इस फिल्म में पांच छोटे-छोटे किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. 

पाकिस्तानी एक्टर ने शेयर किया पोस्टर
हाल ही में सोशल मीडिया पर मोहसिन अब्बास हैदर ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बतौर एक्टर आखिरकार मैं अपनी पर्सनल फेवरेट प्रोजेक्ट का पोस्टर शेयर करने जा रहा हूं. मैं हूं शाहरुख खान. इस फिल्म में मैं पांच तरह के किरदार निभाता नजर आऊंगा. यह एक शॉर्ट फिल्म है जो किसी भी एक्टर का सपना हो सकती है. जल्द आ रहा हूं."

जो रिपोर्ट्स पहले वायरल हो रही थीं, उनमें कहा जा रहा था कि यह फिल्म शाहरुख खान की बायोपिक फिल्म होने वाली है, लेकिन मोहसिन अब्बास हैदर ने खुद इन रिपोर्ट्स का झुठलाते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि यह शाहरुख खान पर आधारित फिल्म नहीं है और न ही यह उनकी बायोपिक फिल्म है. यह फिल्म है उस उभरते एक्टर के बारे में है, जो बड़ा सितारा बनना चाहता है और बड़े सपने देखता है. वह लड़का शाहरुख खान से इंस्पायर्ड होता है और उनका फैन भी होता है. किस तरह शाहरुख खान उसके करियर पर अपनी छाप छोड़ते हैं, यह फिल्म की कहानी होने वाली है. 

Advertisement

कौन थे पाकिस्तानी एक्टर Rasheed Naz? जिनकी फिल्म में भारत के खिलाफ उगला गया जहर

मोहसिन अब्बास हैदर फिल्म में बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन बदर महमूद संभालने वाले हैं. प्रोडक्शन का पूरा काम शकील हुसैन और अदनान संभालने वाले हैं. फिल्म 'मैं शाहरुख खान हूं' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर पाकिस्तान के लोग काफी एक्साइटेड हैं. 

 

Advertisement
Advertisement