scorecardresearch
 

केरल HC ने विराट कोहली-तमन्ना भाटिया को भेजा नोटिस, ऑनलाइन रमी गेम्स से जुड़ा है मामला

केरल हाई कोर्ट ने विराट कोहली, तमन्ना भाटिया और अजु वर्गीज (Aju Varghese) को नोटिस भेजा है. विराट, तमन्ना और अजु रमी गेम्स के ब्रैंड एम्बेसडर हैं. कोर्ट ने राज्य सरकार से भी इस पर जवाब मांगा है.

Advertisement
X
तमन्ना और विराट
तमन्ना और विराट

केरल हाई कोर्ट ने ऑनलाइन रमी गेम्स पर कानूनी रोक लगाने वाली याचिका के संबंध में विराट कोहली, तमन्ना भाटिया और अजु वर्गीज (Aju Varghese) को नोटिस भेजा है. विराट, तमन्ना और अजु रमी गेम्स के ब्रैंड एम्बेसडर हैं. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से भी इस पर जवाब मांगा है. 

कई राज्यों में लग रहा है बैन
बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने भी उन ऑनलाइन गेम्स और ऐप्स को बैन किया है जिसमें सट्टेबाजी होती है. इसमें ऑन लाइन रमी गेम्स भी शामिल है. इसमें 5000 हजार रुपये का फाइन और 6 महीने की सजा हो सकती है. ये कदम तब उठाया गया जब किसी ने ऑनलाइन गेमिंग में कथित रूप से पैसा डूब जाने के बाद सुसाइड कर ली थी. बता दें कि कोयम्बटूर में भी नवंबर 2020 में तीन लोगों ने ऑनलाइन रमी गेम्स में नुकसान होने की वजह से सुसाइड कर ली थी.


देखें: आजतक LIVE TV  
 

कई राज्यों में आजकल कई ऐप्स के जरिए ऑनलाइन गेम्स में फर्जीवाड़े की शिकायतें आईं हैं. गूगल ने अपने प्ले स्टोर से कई ऐसे ऐप्स को हटाया भी हैं. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश ने भी ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था. केंद्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी ने भी इसी तरह की एक्टिविटीज पर कार्रवाई की मांग के लिए केंद्र को लिखा था. 

Advertisement

विराट कोहली ही नहीं कई खेल और फिल्मी जगत की हस्तियां ऐसे ऑनलाइन ऐप्स से जुड़े हुए हैं. कहीं वे ब्रांड एम्बेसडर हैं या फिर कहीं वे इसके समर्थन में विज्ञापन करते नजर आते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement