लंबे वक्त से धरने पर बैठे किसान गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में घुस गए और फिर सुरक्षा बलों से उनके टकराव के दौरान राजधानी में वीभत्स माहौल देखने को मिला. किसानों के एक दल ने लाल किले में घुसपैठ कर ली और वहां भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने दीप सिद्धू पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने और गुमराह करने का आरोप लगाया.
दीप सिद्धू पर लाल किले में हुए हंगामे का षणयंत्र रचने के आरोप लगे जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गई हैं. तस्वीर में सनी देओल काफी दोस्ताना अंदाज में दीप के साथ तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए फैन्स सनी देओल पर तंज कस रहे हैं और कह रहे हैं कि दीप से सनी देओल का कोई संबंध नहीं है. तस्वीर में ये सनी देओल नहीं बल्कि उनका डुप्लीकेट है.
आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 26, 2021
जय हिन्द
दीप सिद्धू से @iamsunnydeol का कोई संबंध नहीं है , ये तो सनी देओल का डुप्लीकेट है 😋@sushant_says pic.twitter.com/kxYBlNysy9
— Suneel जोगपुरिया سنیل جوگپوریا🖋️ (@shayar_suneel1) January 27, 2021
— 🇮🇳JaiHind🇮🇳 (@JaiHindMyIndia) January 27, 2021
Who is responsible for violance?? Ans.- Only Government@narendramodi @iamsunnydeol @BJP4India pic.twitter.com/dHRXwWtuou
— किसान मुकेश डूकिया (@Mukesh_Dookiya) January 26, 2021
— किसान स्वराज संगठन (@JephNaveen) January 26, 2021
क्या बोले सनी देओल?
उधर सनी देओल ने एक ट्वीट करके दीप के साथ कोई भी सबंध होने की बात से किनारा किया है. गणतंत्र दिवस की रात ही सनी देओल ने ट्वीट कर कहा- आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है. जय हिन्द.
कौन है दीप सिद्धू?
पंजाब के मुक्तसर में जन्मे दीप सिद्धू एक मॉडल और एक्टर हैं. उन्होंने किंगफिशर मॉडल हंट समेत कई मॉडलिंग की कई प्रतियोगिताएं जीती हैं. फिल्मी दुनिया में उन्होंने 'रमता जोगी' से कदम रखा. फिल्म को धर्मेंद्र के बैनर 'विजेता फिल्म्स' ने बनाया था. दीप ने साल 2019 में राजनीति में कदम रखा और गुरदासपुर से बीजेपी नेता सनी देओल के लिए प्रचार किया था. लाल किले पर हुई तोड़फोड़ के बाद दीप के बीजेपी का एजेंट होने की बात कही जा रही है जिसने किसानों की छवि खराब करने के लिए ये साजिश रची थी.