scorecardresearch
 

नागा चैतन्य के फैन ने किया कमाल, नदी में कूद कर एक्टर से मिलने पहुंचा

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य के एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे नागा का एक फैन उनसे मिलने के लिए गहरी नदी में कूद जाता है.

Advertisement
X
नागा चैतन्य
नागा चैतन्य

सउथ इंडस्ट्री में ऐसा रजनीकांत के पहले के समय से देखा गया है कि वहां पर स्टार्स की फैन फॉलोइंग जितनी क्रेजी होती है वैसी शायद दुनिया की किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं देखी जाती. रजनीकांत की साउथ में पूजा की जाती है. इसके अलवा कमल हासन, चिरंजीवी, नागार्जुन, महेश बाहू, यश, किच्चा सुदीप, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन समेत और भी स्टार्स हैं जिनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. अपने फेवरेट स्टार्स के लिए साउथ में लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते. ऐसा ही एक वाक्या समने आया है जहां पर साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य के एक फैन ने दीवानगी की हद पार कर दी है.

खूब वायरल हो रहा नागा चैतन्य का वीडियो 

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य के एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे नागा का एक फैन उनसे मिलने के लिए गहरी नदी में कूद जाता है. वीडियो में शख्स को नागा चैतन्य के साथ फोटो खिंचवाते भी देखा जा सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां एक तरफ कुछ लोग नागा के प्रति फैन की दीवानगी देख कर उसकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ फैन्स ऐसे भी हैं जिन्हें शख्स की ये हरकत बचकाना लगी और कुछ लोगों ने शख्स के नदी में कूदने की हरकत को गलत बताया.

 

रिलीज होगी लव स्टोरी

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर नागा चैतन्य की बात करें तो वे साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. एक्टर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म थैंकयू की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का निर्देशन विक्रम कुमार कर रहे हैं. इसका निर्माण श्री वेंक्टेश्वर क्रिएशन के अंतरगत हो रहा है. इसकी शूटिंग दिसंबर 2020 से चल रही है. इसके अलावा नागा चैतन्य की फिल्म लव स्टोरी भी अगले महीने रिलीज होने जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement