एक्ट्रेस नैना सिंह का 4 मार्च को बर्थडे था. उन्होंने अपने बर्थडे को बड़े लेवल पर सेलिब्रेट किया. तमाम सितारे उनकी पार्टी में पहुंचे. बिग बॉस 14 के कई कंटेस्टेंट्स भी इस पार्टी में नजर आए.
पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने भी पार्टी में हाजिरी दर्ज कराई. दोनों ने साथ में कई पोज भी दिए. पवित्रा और एजाज की जोड़ी क्यूट लग रही थी.
पवित्रा और एजाज ने नैना संग भी मस्ती की. नैना के साथ उनके कैंडिड पोज वायरल हो गए हैं. पार्टी के लिए पवित्रा ने शिमरी जैकेट और प्लाजो कैर किया.
अपने लुक को उन्होंने ऑरेंज लिपशेड के साथ पूरा किया. उन्होंने हाई बन बनाया. साथ में एक छोटा सा बैग भी कैरी किया. वहीं एजाज ब्लैक एंड व्हाइट कलर के आउटफिट में स्मार्ट दिखे.
पार्टी में निक्की तंबोली भी पहुंचीं. उन्होंने ब्लू कलर का वनपीस कैरी किया. इस ड्रेस में वो काफी स्टनिंग लग रही हैं. निक्की की फोटोज चर्चा में बनी हुई हैं.
जान कुमार सानू भी इस पार्टी में पहुंचे. पार्टी के लिए उन्होंने कैजुअल लुक कैरी किया. बता दें कि जान कुमार सानू बिग बॉस के बीच में ही बाहर हो गए थे.
मुंबई के पैपराजी के मुताबिक, रुबीना दिलैक इसलिए नैना सिंह की पार्टी में नहीं पहुंचीं क्योंकि उन्हें अपने शूट के लिए जाना था. इसी वजह से अभिनव शुक्ला पार्टी में अकेले पहुंचे. वो काफी सिंपल लुक में थे.