scorecardresearch
 

कहां गायब हो गए रणवीर इलाहाबादिया? पुल‍िस का दावा- घर पर लटक रहा ताला, फोन बंद, जांच में नहीं कर रहे सहयोग

अब मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि अभी तक रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं करवाई है. उनसे कम्यूनिकेशन भी नहीं हो पा रहा है. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, रणवीर के मुंबई स्थित घर पर ताला लटक रहा है. यूट्यूबर का फोन स्विच ऑफ आ रहा है.

Advertisement
X
रणवीर इलाहाबादिया
रणवीर इलाहाबादिया

समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में नजर आने के बाद से यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया मुसीबतों में फंसे हुए हैं. शो में एक कंटेस्टेंट की टांग खींचते हुए रणवीर ने पेरेंट्स की सेक्स लाइफ को लेकर एक सवाल पूछा था, जिसे सुनकर इंटरनेट पर बवाल मच गया. ये बवाल बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गया कि जनता के साथ-साथ नेता-राजनेता और धार्मिक संगठन यूट्यूबर के विरोध में उतर आए. मामला संसद में चला गया और तो और रणवीर के नाम देश के अलग-अलग राज्यों में FIR भी दर्ज हो गई.

रणवीर इलाहबादिया के साथ-साथ शो के होस्ट समय रैना, इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' की टीम भी कानूनी पचड़े में फंसी हुई है. मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसे में एक-एक करके सभी को सवाल-जवाब के लिए मुंबई के खार पुलिस स्टेशन बुलाया जा रहा है. रणवीर इलाहबादिया को भी पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश होना था, लेकिन वो थाने नहीं पहुंचे. पुलिस की तरफ से दूसरी बार समन जाने के बाद 13 फरवरी को रणवीर ने आग्रह किया था कि उनके घर पर आकर पुलिस उनका बयान दर्ज कर ले. हालांकि अधिकारियों ने इससे साफ इनकार कर दिया था.

कहां गायब हुए रणवीर?

अब मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि अभी तक रणवीर इलाहबादिया ने अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं करवाई है. उनसे कम्यूनिकेशन भी नहीं हो पा रहा है. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, रणवीर के मुंबई स्थित घर पर ताला लटक रहा है. यूट्यूबर का फोन स्विच ऑफ आ रहा है. यहां तक कि उनके वकील से भी बात नहीं हो पा रही है. इस बीच 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एडिटर प्रथम सागर, खार पुलिस स्टेशन में सवाल जवाब के लिए पहुंचे हैं.

Advertisement

अपूर्वा ने खोया बड़ा प्रोजेक्ट

इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी की स्टेटमेंट मुंबई पुलिस रिकॉर्ड कर चुकी है. दोनों ने अपने बयानों में बताया कि समय रैना का शो स्क्रिप्टेड नहीं है. उन्हें अपने मन से कुछ भी बोलने की आजादी थी. शो के एपिसोड पर हुए विवाद के बाद इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. रणवीर इलाहबादिया की इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग कम हो गई है. वो कई ब्रांड संग डील भी खो सकते हैं. तो वहीं अपूर्वा मखीजा को अगले महीने जयपुर में होने वाले IIFA से निकाल दिया गया है. अपूर्वा IIFA की ऑफिशियल एम्बेसडर थीं. लेकिन अब उनका नाम इस बड़े फंक्शन से हटा दिया गया है.

रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर पेरेंट्स की सेक्स लाइफ को लेकर एक कंटेस्टेंट से भद्दा सवाल पूछा था. अपनी बात के लिए रणवीर इलाहाबादिया सोशल मीडिया पर माफी भी मांग चुके हैं. कॉमेडियन समय रैना ने 'इंडिया गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं. उन्होंने वादा किया है कि वो जांच में सहयोग करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement