टीवी और फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय अपनी तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड और स्टाइलिश तसवीरें पोस्ट करती रहती है, जिसपर फैंस दिल हार बैठते हैं. अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा फैंस उनको बेहद प्यार देते हैं. अब नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तसवीरें शेयर की है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन फोटोज में मौनी काफी अट्रैक्टिव और हॉट नजर आ रही है.
हाल ही में मौनी रॉय ने एक फोटोशूट कराया था. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है. तस्वीर में उन्होंने एक स्वेटर ड्रेस पहना है और अपने फैंस को एक विंटर का फैशन आईडिया दिया है.
इस तरह किया मौनी ने मेकअप
मौनी ने एक डार्क रंग का स्वेटर पहना हुआ है. पतला आईलाइनर, आंखो में लैश और लाइट मेकअप करा हुआ है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि सुपरहिट टीवी सीरियल 'नागिन' से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में एंट्री किया था. अब उनकी फिल्म 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
मौनी रॉय अब ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगी, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी होंगे. अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म में मौनी रॉय एक नकारात्मक भूमिका निभाएंगी.