scorecardresearch
 

मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन-2’ के खिलाफ तमिलनाडु में उबाल, सरकार से बैन लगाने की मांग

तमिलनाडु के आईटी मंत्री थनागराज ने चिट्ठी में लिखा है कि सीरीज में श्रीलंकाई तमिलों को गलत और आपत्तिजनक तरीके से पेश किया गया है. वेबसीरीज का मकसद ईलम तमिलों के ऐतिहासिक संघर्ष को नीचा दिखाना है.

Advertisement
X
द फैमिली मैन 2
द फैमिली मैन 2

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की अदाकारी वाली वेब सीरीज "द फैमिली मैन 2" को लेकर तमिलनाडु में विवाद बढ़ता जा रहा है. इस वेब सीरीज का ट्रेलर लांच हो चुका है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही इस पर बैन लगाने की मांग तमिलनाडु के विभिन्न वर्गों से उठने लगी. तमिलनाडु सरकार ने भी अब इस सीरीज को लेकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है.   

राज्य सरकार की ओर से सोमवार को केंद्र सरकार को भेजी चिट्ठी में आग्रह किया है कि अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' के प्रदर्शन पर रोक लगाने या इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं. तमिलनाडु के आईटी मंत्री मानो थनागराज ने केंद्र में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर को ये चिट्ठी भेजी है.  

वेबसीरीज फैमिली मैन 2 अमेजन प्राइम पर 7 जून को रिलीज होना निर्धारित है. तमिलनाडु के आईटी मंत्री थनागराज ने चिट्ठी में लिखा है कि सीरीज में श्रीलंकाई तमिलों को गलत और आपत्तिजनक तरीके से पेश किया गया है.  

इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी NIA एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं. तमिलनाडु में इस सीरीज़ में एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी के किरदार को लेकर आपत्ति जताई जा रही है. ट्रेलर में सामंथा श्रीलंकाई तमिल बागी सैनिक का रोल निभाते दिख रही हैं.   

Advertisement

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से पहले मॉडलिंग में कैसे आईं ऐश्वर्या? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

 

तमिलनाडु के आईटी मंत्री थनगराज के मुताबिक वेबसीरीज का मकसद श्रीलंका में ईलम तमिलो के ऐतिहासिक संघर्ष को तथ्यों से तोड़ मरोड़ कर नीचा दिखाना है.  

थनागराज ने चिट्ठी में जिक्र किया है कि तमिलभाषी एक्ट्रेस सामंथा को आतंकी दिखाना दुनिया भर में रह रहे तमिलों की प्रतिष्ठा पर हमला है और इस जानबूझकर शुरू की गई शरारत को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.  


बुआ बनने वाली हैं सुष्मिता सेन, भाभी चारू असोपा को दी बधाई, बताया कब होगी डिलीवरी?
 

तमिलनाडु के आईटी मंत्री ने लिखा, ऐसे में जबकि हमारे ईलम तमिल भाई-बहन द्वीप वाले देश (श्रीलंका) में समानता, न्याय, शांति और गरिमा के फल पाने के लिए दशकों से संघर्ष कर रहे हैं, अमेजन प्राइम जैसे संगठन के लिए ये बहुत अवांछित है कि वो उन तमिलों के खिलाफ इस तरह के दुष्प्रचार का जरिया बने, जिन्होंने भारत और दुनिया भर के कई देशों के निर्माण मे उल्लेखनीय योगदान दिया है.  थनागराज ने जावड़ेकर से आग्रह किया कि वो OTT, अमेजन प्राइम पर वेबसीरीज फैमिली मैन-2 की रिलीज को तमिलनाडु ही नहीं बल्कि पूरे भारत मे रुकवाने या पूर्ण बैन लगाने के लिए तत्काल कदम उठाएं.  

Advertisement

इससे पहले तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद वाइको भी इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग को लेकर जावेडकर को चिट्ठी लिख चुके हैं.  
 

 

Advertisement
Advertisement