शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए बेहद हलचल भरा है. 'लापतागंज' में चौरसिया का किरदार निभा चुके एक्टर अरविंद कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर शादी के पांच साल बाद ‘भाबीजी घर पर हैं’ की गोरी मेम यानी विदिशा श्रीवास्तव ने बेटी को जन्म दिया है. इधर हंसल मेहता ने बताया कि वो मुंबई के पानी से बीमार पड़ गए हैं.
नहीं रहे 'लापतागंज के चौरसिया' एक्टर अरविंद कुमार, हार्ट अटैक से हुई मौत, आर्थिक तंगी से थे परेशान
'लापतागंज' एक्टर अरविंद कुमार को लेकर एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. 12 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हो गया है. अरविंद कुमार टेलीविजन के पॉपुलर शो 'लापतागंज' में चौरासिया का रोल अदा करने के लिए जाने जाते थे.
‘भाबीजी घर पर हैं’ की गोरी मेम बनीं मां, शादी के 5 साल बाद घर आई नन्ही परी
मुबारक हो! ‘भाबीजी घर पर हैं’ की ‘अनीता भाभी’ यानी विदिशा श्रीवास्तव मां बन गई हैं. शादी के पांच साल बाद उनके घर नन्हीं राजकुमारी आई है. सावन के पावन महीने में उनका घर नन्हीं सी गुड़िया की किलकारियों से गूंज उठा है. एक्ट्रेस की डिलीवरी 11 जुलाई को हुई है.
मुंबई के पानी से बीमार पड़े हंसल मेहता, मुंबई सरकार से पूछे तीखे सवाल- बस सत्ता की चिंता
डायरेक्टर हंसल मेहता को पेट का इंफेक्शन हुआ है. उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी सेहत का हाल बताया. साथ ही मुंबई सरकार पर हमला किया है. इंफेक्शन के लिए हंसल ने मुंबई के खराब पानी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मुंबई की सरकार से पूछा, क्योें उन्हें अपने नागरिकों की कोई चिंता नहीं है.
Mission Impossible 7 Review: थ्रिल और एडवेंचर से भरी है टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 7', रोंगटे खड़े कर देंगे एक्शन सीक्वेंस
'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज में आपको एक से बढ़कर एक मुश्किलों को सुलझाते हुए टॉम क्रूज नजर आए हैं. अब टॉम 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट 1' लेकर आ गए हैं. इस बार उनकी लड़ाई एक अदृश्य चीज से है. कैसी है फिल्म और इसमें देखने के लिए क्या है खास? जानिए हमारे रिव्यू में.
टॉम क्रूज ने मिशन इम्पॉसिबल 7 के लिए चार्ज की 100 करोड़ रुपये फीस! कलेक्शन तोड़ रहा रिकॉर्ड
दुनियाभर के फैंस 'मिशन इम्पॉसिबल 7' देखने के लिए उत्साहित थे. अब जब ये रिलीज हो गई है तो दर्शकों का उत्साह देखने लायक है. एक्शन और मिस्ट्री से भरपूर इस फिल्म में टॉम क्रूज जबरदस्त स्टंट करते नजर आए हैं. यूं तो बहुत से दर्शकों की उम्मीदों पर ये फिल्म खरी नहीं उतरी, फिर भी इसे देखने सिनेमाघरों में लोग पहुंच रहे हैं.