भोजपुरी फिल्म-म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए मशहूर हैं. खेसारी लाल यादव का कोई भी नया गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर छा जाता है. इसी कड़ी में उनका रिलीज हुआ भोजपुरी गाना यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
18 अगस्त 2020 को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 3.6 करोड़ व्यूज मिल चुके है. इस गाने का ऑडियो और वीडियो वर्जन दोनों ही कमाल के है. गायक खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी (Khushbu Tiwari) ने इस गाने को बड़े सुंदर तरीके से गाया है. गाने के बोल यादव राज और संगीत आर्या शर्मा के हैं. यही कारण है फैंस इस गाने को काफी पदंस कर रहे हैं.
स्पीड रिकार्ड्स भोजपुरी (Speed Records Bhojpuri) यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना भोजपुरी फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में भोजपुरी अभिनेता खेसारी काफी गुड लुकिंग नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी का 'रेड लिपस्टिक' (Red Lipstick) गाना, उनके फैन फॉलोइंग द्वारा खूब देखा जा रहा है.
'रेड लिपिस्टिक' गाने को खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी ने गाया है. 18 अगस्त 2020 को अपलोड हुए खेसारी के इस वीडियो सॉन्ग को खूब पसंद किया जा रहा है. हमेशा की तरह खेसारी यादव के इस गाने क भी बेहद प्यार मिला है.