बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, आइये आपको बताते हैं, हमारे फिल्म रैप में. फिल्म मेकर करण जौहर कंगना रनौत के सपोर्ट में आखिरकार बोल उठे. करण ने थप्पड़ कांड पर बात करते हुए कहा कि वो किसी तरह के वायलेंस को सपोर्ट नहीं करते हैं. वहीं टीवी एक्टर शालीन भनोट एक हादसे का शिकार हो गए हैं. खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करने के दौरान उन्हें बिच्छुओं ने डंक मार दिया. इससे शालीन काफी दर्द में हैं.
'धमकियों से डरा परिवार, बुलाया वापस', Hamare Baarah एक्ट्रेस बोली- सुंदरता की वजह से झेला रिजेक्शन
हमारे बारह फिल्म में अन्नु कपूर की बेटी जरीन का रोल निभा रहीं अदिति धीमन इन दिनों खूब चर्चा में आ गई हैं. फिल्म पर छाए विवादों के बादल की वजह से उन्हें भी रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एक्ट्रेस ने ये तो बताया ही कि इसे हैंडल करना उनके लिए कितना मुश्किल हो गया था. वो भी तब, जब उनकी ये डेब्यू फिल्म है. लेकिन ये भी कहा कि उनकी फैमिली कितना डर गई थी. उन्हें तीन साल की मेहनत के बाद ये फिल्म मिली. आजतक डॉट इन से एक्सक्लुसिव बातचीत में अदिति ने अपनी स्ट्रगल पीरियड पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि इस दौरान वो कई मुश्किल दौर से गुजरी हैं.
EMI पर चलती लाइफ देखी है, कर्ज लेकर पढ़ाई की, कार्तिक ने बताए स्ट्रगल के दिन
कार्तिक आर्यन आज स्टार हैं. वो एक फिल्म की करोड़ों में फीस लेते हैं. लैविश लाइप जीने वाले कार्तिक हमेशा से अमीर नहीं थे.
थप्पड़ कांड: कंगना के सपोर्ट में आए करण जौहर, एक्ट्रेस का नाम लिए बिना बोले- हिंसा गलत है
एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत थप्पड़ कांड मामले में कई सेलिब्रिटीज ने उनका सपोर्ट करते हुए इस इंसीडेंट को गलत ठहराया था. अब इस मामले में करण जौहर ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक इवेंट के दौरान जब उनसे कंगना के साथ हुए हादसे के बारे में पूछा गया तो करण ने भी इस मामले को गलत ठहराया.
शालीन को मारा 200 बिच्छुओं ने डंक! हालत हुई खराब, खतरों से खेलना पड़ा भारी
दर्शक रोहित शेट्टी के फेमस शो खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. शो जल्द ही टीवी पर ऑन एयर होगा.
कान्स में छाई पायल कपाड़िया की फिल्म, अनुराग कश्यप बोले- इंडिया उसका क्रेडिट लेना बंद करें
बीते महीने डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमैजिन एज लाइट' ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीता था जो पूरे देश के लिए गर्व की बात थी. फिल्म इंडस्ट्री से हर कोई पायल को बधाई दे रहा था. पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप का इसपर कुछ और ही कहना है. अनुराग ने हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत पर कहा कि पायल जिस तरह की फिल्ममेकर हैं, उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में सर्वाइव करना मुश्किल हो सकता है. सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही क्या इंडिया में सर्वाइव करना उनके लिए मुश्किल है.
कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए खूब मेहनत की है. इस फिल्म में कार्तिक पैरालिंपिक गोल्ड मेडालिस्ट मुरलीकांत पेटकर का रोल निभा रहे हैं. अपने रोल के लिए एक्टर ने स्विमिंग और बॉक्सिंग की कड़ी ट्रेनिंग की थी. साथ ही उन्होंने अपनी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी की. फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर में कार्तिक आर्यन को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है.