scorecardresearch
 

36 दिन पुरानी 'रेड 2' से पहले ही दिन पिछड़ी कमल हासन की 'ठग लाइफ', चूका हिंदी में कमाल करने का मौका

हिंदी दर्शकों को फिर से अपनी फिल्म के लिए थिएटर्स तक खींचना कमल के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. हाल ये है कि पहले दिन 'ठग लाइफ' ने हिंदी में जितनी कमाई की, उससे ज्यादा कलेक्शन 36 दिन पुरानी फिल्म 'रेड 2' ने कर डाला.

Advertisement
X
36 दिन पुरानी 'रेड 2' से पहले ही दिन पिछड़ी 'ठग लाइफ'
36 दिन पुरानी 'रेड 2' से पहले ही दिन पिछड़ी 'ठग लाइफ'

इंडियन सिनेमा के आइकॉन माने जाने वाले तमिल फिल्म लेजेंड कमल हासन की नई फिल्म 'ठग लाइफ', गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. 80s और 90s में साउथ के साथ-साथ हिंदी में भी खूब पॉपुलर रहे कमल हासन की ये फिल्म पैन इंडिया रिलीज थी. 

इसे ऑरिजिनल तमिल वर्जन के साथ हिंदी और दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया गया. मगर हिंदी दर्शकों को फिर से अपनी फिल्म के लिए थिएटर्स तक खींचना कमल के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. हाल ये है कि पहले दिन 'ठग लाइफ' ने हिंदी में जितनी कमाई की, उससे ज्यादा कलेक्शन 36 दिन पुरानी फिल्म ने कर डाला. 

हिंदी दर्शकों को अपील करने की कोशिश करते कमल हासन 
2022 में आई अपनी पैन इंडिया फिल्म 'विक्रम' से कमल हासन ने जैसा कमबैक किया, वो देखकर सब हैरान रह गए थे. ओटीटी पर 4 हफ्ते में ही रिलीज की डील साइन करने के कारण 'विक्रम' को उत्तर भारत के थिएटर्स में बहुत बड़ी रिलीज नहीं मिली थी. लेकिन जिन लोगों ने हिंदी में 'विक्रम' थिएटर्स में देखी थी, वो इसके बड़े फैन हो गए. अधिकतर हिंदी ऑडियंस ने जब ओटीटी पर ये फिल्म देखी तो कमल हासन के कमबैक के कायल हो गए. फिल्म में उनका धांसू एक्शन अवतार बहुत चर्चा में रहा. 

Advertisement

इसका फायदा ये हुआ कि हिंदी दर्शकों को फिर से कमल की पुरानी लिगेसी याद आई और इसी धुन पर सवार होकर जनता ने उनकी अगली पैन इंडिया फिल्म 'इंडियन 2' को भी एक मौका दिया. मगर ये फिल्म इतनी खराब निकली कि इसे फिर ऑडियंस नहीं मिली. ना हिंदी में और ना ही ऑरिजिनल वर्जन में. अब ऐसा ही कुछ हाल कमल की नई फिल्म 'ठग लाइफ' के साथ हो रहा है. 

'ठग लाइफ' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
कमल की नई फिल्म इंडिया के बेस्ट फिल्ममेकर्स में गिने जाने वाले मणिरत्नम ने बनाई है. इन दोनों की जोड़ी ने 37 साल पहले साथ काम किया था और 'नायकन' जैसी आइकॉनिक फिल्म दी थी. ये फिल्म इंडिया की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजी गई थी. मगर इस बार ये जोड़ी जनता को इम्प्रेस करने में नाकाम रही और 'ठग लाइफ' को क्रिटिक्स और जनता दोनों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. ऐसे में सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ा है. 

सैकनिल्क के अनुसार, 'ठग लाइफ' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पैन इंडिया फिल्म के हिसाब से ये आंकड़ा बहुत खास नहीं कहा जा सकता. 'ठग लाइफ' का सबसे बुरा हाल हिंदी वर्जन में रहा, जिसमें फिल्म का कलेक्शन केवल 10 लाख रुपये के करीब ही पहुंच सका. 

Advertisement

कमल हासन की कोशिश एक बार फिर हुई नाकाम 
पिछले कई सालों से पॉपुलर हुए पैन इंडिया फॉर्मुले पर तमिल फिल्में उस तरह नहीं कामयाब हो सकी हैं जैसे तेलुगू सिनेमा हुआ है. आज हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' तेलुगू इंडस्ट्री से ही आई है. तेलुगू से बाहुबली, RRR, हनुमान, कार्तिकेय 2, कल्कि 2898 और सालार जैसी फिल्मों ने हिंदी में जमकर कमाई की है. 

कन्नड़ इंडस्ट्री से भी KGF और कांतारा जैसी फिल्मों ने हाल ही में हिंदी में जमकर कमाई की है. जबकि तमिल इंडस्ट्री इस मामले में बहुत पीछे चल रही है. हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में केवल एक तमिल फिल्म है और वो भी 2018 में आई '2.0' है. 

हाल फिलहाल तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम इस बात का जिक्र करते नजर आए हैं कि हिंदी ऑडियंस के सपोर्ट से वो भी बड़ी पैन इंडिया हिट्स दे सकते हैं. कई तमिल फिल्ममेकर्स और आर्टिस्ट इस बात को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं जिनमें से एक कमल हासन भी हैं. मगर कमल की लेटेस्ट फिल्म 'ठग लाइफ' का बॉक्स ऑफिस पर जो हश्र हुआ है, उसे देखकर लगता है कि तमिल स्टार्स के लिए हिंदी ऑडियंस को इम्प्रेस करना अभी दूर की कौड़ी है. 

Advertisement

बहुत ज्यादा कमजोर है 'ठग लाइफ' की ओपनिंग
हिंदी में 'ठग लाइफ' से बड़ी ओपनिंग तो कमल की ही लिमिटेड रिलीज वाली फिल्म 'विक्रम' को मिली थी जिसने पहले दिन करीब 25 लाख का बिजनेस किया था. उनकी ही 'इंडियन 2' ने पहले दिन हिंदी में 1.2 करोड़ कमाए थे. हिंदी में 'ठग लाइफ' ने पहले दिन जितनी कमाई की उससे ज्यादा गुरुवार को अजय देवगन की 'रेड 2' ने की, जबकि ये बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का 36वां दिन था. 

अजय की फिल्म ने 36वें दिन 40 लाख का बिजनेस किया, जो 'ठग लाइफ' के 10 लाख से चार गुना ज्यादा है. कमल हासन पांच दशकों से इंडिया के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते हैं और उनके टैलेंट पर किसी को कभी कोई शक नहीं रहा. मगर अब देखना है कि बतौर स्टार वो अपनी इंडस्ट्री को हिंदी में फिर से कामयाबी दिला पाते हैं या नहीं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement