ईशा अंबानी अपने जुड़वां बच्चों के साथ मुंबई आ चुकी हैं और परिवार ने उनका आलीशान स्वागत किया है. मुकेश और नीता अंबानी, बेटी और नाती-नातिन को लेने के लिए पहुंचे थे. अब उन दोनों का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ईशा अंबानी के दोनों बच्चों की पहली झलक देखने मिल रही है. फैंस इस वीडियो के सामने आने के बाद झूम उठे हैं.
ईशा के बच्चों की पहली वीडियो आई सामने
खबर थी कि ईशा अंबानी जल्द ही अमेरिका के लॉस एंजलिस से मुंबई लौट रही हैं. नवंबर में उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों कृष्णा और आदिया को जन्म दिया था. इसके बाद यह पहली बार है जब ईशा घर आई हैं. बेटी के आने की खुशी में अंबानी परिवार ने भव्य फंक्शन का आयोजन किया है. सामने आए वीडियो में नीता अंबानी को अपने नाती/नातिन को बाहों में लिए देखा जा सकता है.
मुकेश और नीता अंबानी बेटी को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां नीता को एक बच्चे को बाहों में लिए देखा गया. वहीं दूसरा बच्चा ईशा अंबानी की बाहों में था. नातिन/नाती को बाहों में पकड़े नीता अंबानी की खुशी देखने लायक है. वो पैपराजी को लगातार थैंक यू कह रही हैं. परिवार को बच्चों के साथ गाड़ी में बैठकर रवाना होते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों बच्चों की क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं.
300 किलो सोना करेंगे दान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा अंबानी के वर्ली स्थित घर, करुणा सिंधु पर भारत के अलग-अलग मंदिरों के कई पंडितों को बुलाया गया है. यहां बच्चों के लिए पूजा पाठ का भव्य फंक्शन आयोजित किया गया है. ऐसी चर्चा भी है कि अंबानी परिवार बच्चों के नाम पर 300 किलो सोना भी दान करने वाला है. इस पूजा में खाना पकाने के लिए दुनियाभर से अलग-अलग केटरर्स को बुलाया गया है. भारत के बड़े मंदिरों जैसे तिरुपति बालाजी, तिरुमाला, श्रीनाथजी, नाथद्वारा और श्री द्वारकाधीश समेत अन्य जगहों से आया स्पेशल प्रसाद इस भव्य फंक्शन में परोसा जाएगा.
बच्चों के लिए बनी है खास नर्सरी
ईशा अंबानी के दोनों बच्चों के लिए करुणा सिंधु और एंटीलिया में पर्किनस एंड विल ने खास नर्सरी डिजाइन की हैं. इनमें रोटेटिंग बेड्स और ऑटोमेटेड रुफटॉप हैं, ताकि बच्चे नेचुरल सनलाइट ले सकें. नर्सरी में रखा सारा फर्नीचर लोरो पियाना, हरमीस और डिओर जैसे बड़े ब्रांड्स से कस्टम मेड है. ईशा के बच्चों को वर्ल्ड फेमस फैशन डिजाइन ब्रांड डोल्से एंड गब्बाना, गूची और लोरो पियाना के कपड़े पहनाए जाएंगे. इतना ही नहीं, उन्हें बीएमडब्लू की एक्सक्लूसिव डिजाइनर कार सीट्स में बैठाया जाएगा. साथ ही बच्चों का ख्याल रखने के लिए 8 ट्रेन की हुईं नैनी यूएसए से मुंबई आई हैं. ये सभी ईशा और बच्चों के साथ भारत में ही रहेंगी.