Met Gala 2024: मेट गाला 2024 में अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी ने अपने स्टनिंग लुक से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया. इस प्रेस्टीजियस इवेंट में ईशा अंबानी फेमस फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा के गोल्डन शिमरी टाइमलेस साड़ी गाउन में नजर आईं. उनके लुक को स्टाइलिस्ट Anaita Shroff Adajania ने स्टाइल किया. मेट गाला में ईशा अंबानी के गॉर्जियस लुक पर फैंस दिल हार बैठे हैं.
सुपर स्टनिंग है ईशा अंबानी का लुक
ईशा अंबानी के साड़ी गाउन को खासतौर पर मेट गाला 2024 की थीम ‘The Garden of Time’ के लिए तैयार किया गया. उनकी खूबसूरत ड्रेस बहुत शानदार तरीके से इवेंट की थीम को कॉम्प्लिमेंट कर रही है, क्योंकि थीम को ध्यान में रखकर ईशा अंबानी के लिए इस कस्टम लुक में नेचर और लाइफसाइकिल को शामिल किया है. ईशा अंबानी के गोल्डन शिमरी गाउन में लॉन्ग ट्रेन अटैच्ड है, जिसपर मल्टीकलर का हैवी फ्लोरल पैच वर्क हुआ है, जो उनकी ड्रेस की ड्रीमी टच दे रहा है.
ईशा अंबानी के गॉर्जियस इंडोवेस्टर्न साड़ी गाउन के साथ उनकी जूलरी भी कमाल की है. उन्होंने गॉर्जियस गाउन संग चोकर स्टाइल नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स टीमअप किए. ग्लोइंग मेकअप में ईशा सुपर स्टनिंग लगीं. ईशा के फ्लोरल डिजाइन हाथ-फूल उनके लुक में चार्म एड कर रहे हैं. जितनी खूबसूरत ईशानी की ड्रेस है, उतनी ही दिलकश उनकी जूलरी भी है.
फूल-तितलियों से सजा है ईशा अंबानी का गाउन
अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने ईशा अंबानी की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में ड्रेस की डिटेलिंग भी साझा की है. ईशा अंबानी का साड़ी गाउन हैंड एम्ब्रॉयडरी की मदद से तैयार किया गया है, जिसे बनाने में 10, 000 घंटे लगे हैं. ड्रेस को फूल, तितलियों और ड्रैगनफ्लाई सजाया गया है. ड्रेस पर हुई कढ़ाई को अलग-अलग तरह की तकनीकी कारीगरी से तैयार किया गया है. इसमें जरदोजी, नक्शी, फरीशा और दब्के का काम शामिल है. सैकड़ों स्थानीय शिल्पकारों और बुनकरों की मदद से इस गाउन को तैयार किया है.
ड्रेस के साथ ईशा अंबानी ने जो क्लच कैरी किया है, वो भी बहुत खास है. क्लच पर जयपुर के आर्टिस्ट ने मिनिएचर पेंटिंग की है, जिसपर नेशनल बर्ड मोर बने हैं.
ईशा अंबानी ने कब किया था मेट गाला में डेब्यू?
बता दें कि ईशा अंबानी ने साल 2017 में मेट गाला डेब्यू किया था. इसके बाद वो 2019 और 2013 के मेट गाला इवेंट का भी हिस्सा बनी थीं. ईशा अंबानी हमेशा अपने गॉर्जियस फैशन से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं. इस बार भी वो साड़ी गाउन में डीवा लगीं.