फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. कोर्ट मैरिज रजिस्टर करने के बाद नूपुर, रिसेप्शन वेन्यू पर जिमवियर में पहुंचे. 8 किलोमीटर की दोस्तों संग रनिंग की, इसके बाद वेन्यू पर पहुंचकर ढोल बजाया और खूब डांस किया. इसके अलावा रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने जनता को भरपूर एंटरटेनमेंट दिया. ब्लॉकबस्टर बन चुकी इस फिल्म के सीक्वल को लेकर भी जनता में बहुत एक्साइटमेंट है.
'द बुल' के लिए 3.5 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग कर रहे सलमान खान, बदली डाइट
सलमान खान ने फिल्म 'द बुल' का ऐलान किया था. इसमें सुपरस्टार को एकदम अलग रोल में देखा जाने वाला है. मूवी में वो एक पैरामिलिट्री अफसर का रोल निभाने वाले हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि एक्टर अपने इस रोल की तैयारी और ट्रेनिंग को सही रखने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
Ira Khan Nupur Shikhare wedding: घोड़ी पर नहीं जिमवियर में बारात लेकर आए नूपुर, बजाया ढोल, दुल्हन बनीं आयरा
8 किलोमीटर की दोस्तों संग रनिंग की, इसके बाद वेन्यू पर पहुंचकर ढोल बजाया और खूब डांस किया. कुछ इस तरह से नूपुर अपनी बारात लेकर आयरा को ले जाने के लिए वेन्यू पर पहुंचे. वहां परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद थे, जिनके बीच नूपुर खूब थिरकते नजर आए.
शाहरुख-चिरंजीवी संग फिल्म बनाना चाहते हैं 'एनिमल' डायरेक्टर वांगा, कड़क कहानी का इंतजार
'एनिमल' की जोरदार कामयाबी का स्वाद ले रहे डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इंडिया के दो बड़े स्टार्स को एक साथ, एक फिल्म में लाना चाहते हैं. संदीप ने कहा है कि वो शाहरुख खान और चिरंजीवी को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उनका प्लान क्या है.
किलर सूप ट्रेलर: मनोज, कोंकणा की वेब सीरीज में तगड़ा सस्पेंस, डार्क कॉमेडी है जबरदस्त
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'किलर सूप' का ट्रेलर आ गया है. मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेनशर्मा स्टारर ये कहानी तगड़ी मर्डर मिस्ट्री नजर आ रही है. ट्रेलर में तो शो का सस्पेंस बहुत तगड़ा नजर आ रहा है. इस शो को 'उड़ता पंजाब' और 'इश्किया' बना चुके अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है.
'एनिमल पार्क' में फिर लौटेंगे बॉबी देओल? बढ़ेगा फैमिली ड्रामा... सीक्वल पर सामने आई बड़ी जानकारी
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने जनता को भरपूर एंटरटेनमेंट दिया. ब्लॉकबस्टर बन चुकी इस फिल्म के सीक्वल को लेकर भी जनता में बहुत एक्साइटमेंट है. लेकिन हर कोई ये जानना चाहता है कि पहली फिल्म में मर चुका बॉबी देओल का किरदार क्या सीक्वल में लौटेगा?
साउथ के बाहुबली डायरेक्टर्स राजामौली-प्रशांत नील के काम में क्या है अलग? प्रभास ने बताया
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सलार' थिएटर्स में जमकर चल रही है. प्रशांत नील की इस फिल्म ने प्रभास के करियर को नई उंचाई दी है. इससे पहले राजामौली की 'बाहुबली' फ्रैंचाइजी ने लोगों को उनका फैन बनाया था. प्रभास ने बताया ही कि दोनों डायरेक्टर्स में क्या एक जैसा है और क्या अलग-अलग.