तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर वरुण संदेश की आने वाली फिल्म Induvadana का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस पोस्टर में वरुण संदेश अपनी हीरोइन फरनाज शेट्टी के साथ बोल्ड अंदाज में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में शर्टलेस वरुण और सफेद साड़ी में खड़ी फरनाज को रोमांटिक अंदाज में गले लगाते दिख रहे हैं. इस पोस्टर ने सोशल मीडिया पर कहर ढा दिया है.
वायरल हुआ Induvadana का पोस्टर
फिल्म Induvadana के इस पोस्टर के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं और यह वायरल भी हो रहा है. ऐसे में जाहिर है कि वरुण संदेश का तेलुगू फिल्मों में कमबैक काफी जबरदस्त होने वाला है. अपने पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए वरुण संदेश ने लिखा, ''हाजिर है फिल्म Induvadana का फर्स्ट लुक पोस्टर. उम्मीद है आपको पसंद आएगा.'
बता दें कि फिल्म Induvadana का डायरेक्शन MSR में किया है. माधवी अदूरथी इसे श्री बालाजी पिक्चर्स के बैनर तले बना रही हैं. मालूम हो कि वरुण संदेश साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने 'हैपी डेज' से फिल्मी डेब्यू किया था. फिल्मों के साथ-साथ वह बिग बॉस तेलुगू 3 में भी नजर आ चुके हैं. वहीं उन्होंने Big Celebrity Challenge नाम के शो में अपनी पत्नी Vithika Sheru संग हिस्सा लिया था. वरुण और Vithika की शादी 2016 में हुई थी.
कोरोना महामारी में मदद के लिए ऋतिक रोशन ने डोनेट किए 11 लाख रुपये
मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं फरनाज शेट्टी
फरनाज शेट्टी की बात करें तो वह हिंदी टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने लाल इश्क, कहां हम कहां तुम, बालिका वधू, वीर की अरदास...वीरा, वारिस और सिद्धि विनायक जैसे टीवी सीरियलों में काम किया हुआ है. साथ ही फरनाज को 2019 में आई फिल्म Battalion 609 में भी देखा गया था. साउथ सिनेमा में Induvadana उनकी डेब्यू फिल्म है.