New Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi music industry) लगातार अपना दायरा बढ़ा रही है. लोग भी हरियाणवी गानों को खूब पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि आए दिन नए हरियाणवी गाने रिलीज होते रहते हैं. हाल ही में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना रही अंजलि राघव (Anjali Raghav) का नया गाना रिलीज हुआ है. उनके इस गाने के नाम है 'चोटी काली' (Kali choti).
इस हरियाणवी गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. गाने में कुलदीप कौशिक (Kuldeep kaushik), अंजलि राघव और अनीषा पांडेय (Anisha Pandey) हैं. जिसमें अंजलि राघव और कुलदीप कौशिक के बीच की कैमस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. अंजलि राघव हमेशा की तरह इस गाने में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं.
गाने को आवाज सुपरहिट गाने देने वाली रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने दी है. इस गाने पर अब तक 6 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. वहीं, बात करें रेणुका पंवार की तो उन्होंने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए हैं. जिनकी लिस्ट काफी लंबी है. अंजलि राघव के बारे में बात की जाए तो वह हरियाणवी म्यूजिक गाना मोटो (Moto) में शामिल थीं. इस गानें पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज है.
गाना लोगों के बीच काफी फेमस हुआ था. कुछ दिन पहले ही अंजलि राघव का गाना सजनी रिलीज हुआ था. ये एक सैड रोमांटिक सॉन्ग है. इसमें आपको दो प्यार करने वालों की कहानी दिखाई गई है.