
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अगले महीने दुल्हन बनने जा रही हैं. जबसे हंसिका ने मंगेतर सोहेल खतुरिया संग प्रपोजल की तस्वीरें शेयर की हैं, वे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आलम ये है कि हंसिका के नाम पर कई फेक अकाउंट्स बन रहे हैं. ऐसे ही एक फेक अकाउंट का एक्ट्रेस ने भंडाफोड़ किया है.
हंसिका मोटवानी की फोटो वायरल
hansika.officiaal नाम के इंस्टा अकाउंट से एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल है. जिसमें हंसिका और सोहेल लवी डवी मोमेंट शेयर करते दिखते हैं. हंसिका अपने मंगेतर को देख हंस रही हैं. कपल प्यार में डूबा नजर आता है. वे बोट राइड लेते दिख रहे हैं. सोहेल अपनी लेडीलव को प्यार से निहार रहे हैं. वहीं हंसिका, हंसते हुए जीभ निकालकर पोज दे रही हैं. जैसे ही ये फोटो वायरल हुई हंसिका ने तुरंत रिएक्ट किया. इस फोटो पर कमेंट करते हुए हंसिका मोटवानी ने लिखा- फेक अकाउंट.

हंसिका की जल्द होगी शादी
बात करें, हंसिका मोटवानी के ड्रीमी प्रपोजल की तो, एक्ट्रेस ने सोहेल संग सगाई की फोटो शेयर कर अपने रिलेशन को कंफर्म किया. सोहेल ने एफिल टावर के सामने लेडीलव को शादी के लिए प्रपोज किया था. हंसिका की शादी 4 दिसंबर को जयपुर में होगी. शादी में करीबी दोस्त और परिवारवाले ही शामिल होंगे. सोहेल बिजनेस टायकून हैं. जो मुंबई में सेटल डाउन हैं. कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज 3 दिनों तक चलेंगी. 2 दिसंबर को सूफी नाइट, 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत का फंक्शन रखा गया है. जयपुर के Mundota किले में दोनों की शादी होगी. शादी के बाद कसीनो थीम पार्टी होगी. हालांकि अभी तक शादी की डेट को लेकर ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है.
हंसिका मोटवानी साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था. हंसिका मोटवानी ने हिंदी टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया है. पर हिंदी मूवीज में हंसिका को खास सक्सेस नहीं मिली. जिसके बाद एक्ट्रेस ने साउथ मूवीज का रुख किया. हंसिका कई बड़ी साउथ मूवीज में दिखी हैं. हंसिका को रील लाइफ में दुल्हन बने फैंस ने कई बार देखा है. अब एक्ट्रेस को रियल में दुल्हन बनते देखने के लिए वे फुल एक्साइटेड हैं.