तेलुगु सिनेमा के मेगा स्टार चिरंजीवी के लिए गॉडफादर एक बोल्ड च्वाइस रही है. चिरंजीवी तेलुगु सिनेमा में 'मसाला मूवीज' करने के लिए हमेशा से आगे रहे हैं, जिन्होंने पिछले चार दशकों से दर्शकों को एंटरटेन किया है. उनके डांस से लेकर उनका डेयर डेविल एक्शन सीन, उनकी वीरता, कॉमेडी और उनके स्वभाव की वजह से दर्शकों को उनकी फिल्म में सबकुछ देखने मिलता है. मेगा स्टार का हर स्टाइल दर्शकों को खूब भाता है. ऐसे में अब गॉडफादर के साथ चिरंजीवी ने अपना एक बिल्कुल नया अवतार दर्शकों के समाने पेश किया हैं.
चिंरजीवी ने फैंस को किया इंप्रेस
चिंरजीवी के फैंस गॉडफादर में अपने पसंदीदा कलाकार के जबरदस्त अवतार के कायल हुए जा रहे हैं. गॉडफादर ने वर्ल्डवाइड 38 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म के लिए चिरंजीव ने जबरदस्त ट्रांस्फ़ॉर्मेशन्स किया है. इंटेंस से लेकर अग्रेसिव रोल तक फिल्म में एक्टर का जबरदस्त स्वैग देखने को मिला, जो फैंस के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है.
गॉडफादर में चिरंजीवी 'ब्रह्मा' के किरदार में नज़र आए हैं. ये नॉर्थ के दर्शकों के लिए भी उतना ही नया है, जितना कि साउथ की ऑडियंस के लिये. सुपरस्टार चिरंजीव ने 'ब्रह्मा' के किरदार के लिए पूरी जान लगाकर काम किया है. गॉडफादर एक जबरदस्त फिल्म है, जिसमें कोई रोमांटिक इंटरेस्ट तो नहीं है, लेकिन चिरंजीवी की जबरदस्त मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस और 'स्वैग' ने लोगों का दिल जीत लिया है.
सलमान ने जीता दिल
इस फिल्म में चिरंजीवी और सलमान खान एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई दिए, जो अपने आप में फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण रहा. निर्देशक मोहन राजा ने दो आउटस्टैंडिंग एक्टर्स के साथ पर्दे पर लाकर एक मैजिकल काम किया है. सुपरस्टार्स का ये जादू हाल में भी देखने मिला जब ये दो बड़े स्टार फिल्म का हिंदी ट्रेलर लॉन्च करने के लिए मंच पर पहुंचे. सलमान और चिरंजीवी को साथ देखकर तालियों की जबरदस्त गड़गड़ाहट के साथ दर्शकों ने दोनों को वेलकम किया. इसके बाद दोनों स्टार्स वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत करते भी दिखाई दिए.
नयनतारा फिल्म के पहले पार्ट में एक छोटे से रोल में दिखाई देती हैं, लेकिन इंटरवल के बाद वो बेहतरीन काम करती दिखीं. नयनतारा की कास्टिंग फिल्म की अपील को बढ़ाती हैं. सेकेंड हाफ में कुछ पल ऐसे होते हैं जो बताते हैं कि उन्हें साउथ सिनेमा में लेडी सुपर स्टार क्यों कहा जाता है.
साफ शब्दों में कहे तो ये एक पैसा वसूल फिल्म है.