scorecardresearch
 

फवाद खान संग फिल्म में काम करेंगे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Wasim Akram, फर्स्ट लुक आउट

फवाद खान की नई फिल्म MBG की अनाउंसमेंट की गई है. मंगलवार को फवाद खान ने इंस्टा पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस फिल्म में फवाद खान और पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम साथ दिखेंगे. फैंस वसीम अकरम को एक्टिंग फील्ड में हाथ आजमाते हुए देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. फिल्म 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी.

Advertisement
X
फिल्म MBG का पोस्टर
फिल्म MBG का पोस्टर

पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान की नई फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है. वे MBG (मनी बैक गारंटी) नाम की मूवी में नजर आएंगे. फवाद खान के फैंस के लिए ये खबर इसलिए भी खास है क्योंकि इस फिल्म में फवाद खान और पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम साथ नजर आने वाले हैं.

MBG का फर्स्ट लुक रिलीज

MBG का पोस्टर शेयर किया गया है. मंगलवार को फवाद खान ने इंस्टा पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. मूवी के फर्स्ट लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. MBG को फैसल कुरैशी डायरेक्ट कर रहे हैं. फवाद ने ये भी बताया कि फिल्म का टीजर 9 सितंबर को सुबह 10 बजे रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म सिनेमाघरों में 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी. MBG की कहानी क्या होगी, इसके बारे में अभी डिटेल सामने नहीं आई है.

पर्दे पर दिखेंगे वसीम अकरम

पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम के लिए कैमरे को फेज करना नया नहीं होगा. MBG उनकी पहली फिल्म जरूर है, मगर इससे पहले वे बतौर गेस्ट और होस्ट कई पाकिस्तानी शोज में नजर आए हैं. फैंस क्रिकेटर को एक्टिंग फील्ड में हाथ आजमाते हुए देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Fawad A Khan (@fawadkhan81)

पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म में नजर आएंगे फवाद

बात करें फवाद खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो उनके कई एक्साइटिंग प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. वे पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट में नजर आएंगे. इस मूवी में फवाद खान के साथ माहिरा खान लीड रोल में होंगी. लॉलीवुड यानी पाकिस्तानी सिनेमा में इस फिल्म का जबरदस्त बज है. ट्रेलर को पाकिस्तान की ही नहीं हिंदुस्तान की अवाम ने भी पसंद किया है. फैंस माहिरा और फवाद खान को साथ देखने के लिए उत्सुक हैं. इस हाई बजट मूवी का एक-एक सीन ट्रेलर में एपिक लगा है.

सबसे खास तो फवाद खान का लुक है. उनका रफ टफ लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है. विलेन नूरी नथ के रोल में हमजा अली अब्बासी हैं. देखना होगा ये फिल्म रिलीज के बाद क्या धमाल मचाती है. इसे सिनेमाघरों में 13 अक्टूबर 2022 को रिलीज किया जाएगा. द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट के अलावा फवाद खान नीलोफर, आन जैसी मूवीज में दिखेंगे. उनकी एक वेब सीरीज भी है, 'जो बच्चे हैं संग समेट लो' जल्द रिलीज की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement